• September 11, 2017

उद्यानिकी फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए 534 किसानों को 92.26 लाख रूपए

उद्यानिकी फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए 534 किसानों को 92.26 लाख रूपए

रायपुर——–मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयोजित किसानों के विशाल सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजनांदगांव जिले के नौ हजार 150 किसानों के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को आठ करोड़ 56 लाख रूपए का चेक सौंपा। यह राशि वर्ष 2016 के लिए दी गई।

डॉ. सिंह ने उद्यानिकी फसलों की क्षतिपूर्ति के रूप में 534 किसानों के लिए 92 लाख 26 हजार रूपए का चेक भी वितरित किया। यह राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को प्राकृतिक विपदाओं में फसलों का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की है।

डॉ. सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों की हर खुशी और हर संकट में उनके साथ है। लगभग दो साल पहले राज्य में सूखा पड़ा था तब प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न मदों से 1800 करोड़ रूपए की सहायता दी गई थी। इसमें से 400 करोड़ रूपए राजनांदगांव जिले के किसानों को दिए गए थे।

सम्मेलन में प्रदेश के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामजी भारती, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, डोंगरगढ़ की विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव और बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और प्रतिनिधि तथा जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए पंच-सरपंच और किसान उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply