- March 29, 2016
उदयपुर संभाग: सम्मान की अनूठी पहल:उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान

उदयपुर– जमीनी स्तर पर श्रेष्ठ काम करने वाली प्रतिभाओं और संस्थाओं के प्रोत्साहन और वर्क कल्चर को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर संभाग भर में अनूठी पहल शुरू की गई है।
इसका सूत्रपात राजस्थान दिवस पर 30 मार्च बुधवार को होगा, जब संभाग के सभी सब डिवीजन मुख्यालयों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं तथा संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह अनूठी पहल उदयपुर संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा द्वारा की गई है।
एडीशनल डिवीजनल कमिश्नर सोमनाथ मिश्रा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत, पीएचसी, विद्यालय आदि तथा कार्मिकों/व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। सब डिवीजन स्तर पर सम्मान की यह परंपरा आरंभ होने से संभाग भर में सकारात्मकता का संचार होगा और राज-काज निर्वहन में नए आयाम स्थापित होंगे।
यह होगी चयन समित
ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न योजनाओं/क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एजेंसियों/संस्थाओं तथा व्यक्तियों एवं कार्मिकों को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक सब डिवीजन स्तर पर सब डिवीजनल आफिसर की अध्यक्षता में पुरस्कार चयन समिति बनाई गई है। इस समिति में तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, विद्युत्, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण आदि विभागों के सब डिवीजन स्तर के वरिष्ठतम अधिकारी सदस्य होंगे।
यह है पुरस्कार राश
इस अनूठी सम्मान परंपरा के अन्तर्गत प्रत्येक सब डिवीजन के लिए रनिंग ट्रॉफी, शील्ड, कप आदि के लिए 10 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करायी जायेगी।
इस नवाचार का यह है मकसद
डिवीजनल कमिश्नर भवानीसिंह देथा के अनुसार सम्मान की इस परम्परा का प्रारम्भ गवर्नेन्स में नवाचार के रूप में किया जा रहा है जिसका सम्पूर्ण उद्देेश्य राजस्थान निर्माण में जुटे ग्रास रूट स्तर के कार्मिकों/व्यक्तियों/समूहों/सं
आगामी वर्षों में संभाग और जिला स्तर पर भी पुरस्कार
देथा ने बताया कि सब डिवीजन स्तर पर पुरस्कार-सम्मान की इस परंपरा को आने वाले वर्षों में जिला स्तर तथा डिवीजनल स्तर पर भी लागू किया जाएगा जिसमें सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/ कार्मिकों/संस्थाओं/ एजेन्सियों को चयनित कर जिला एवं संभाग स्तर पर यह पुरस्कार दिया जायेगा।
मिश्रा ने दिए निर्देश
एडीशनल डिवीजनल कमिश्नर सोमनाथ मिश्रा ने इस बारे में उदयपुर संभाग के जिला कलक्टरों एवं उपखण्ड अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं जिसमें राजस्थान दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सब-डिवीजन स्तर पर सम्मानित करने के संबंध में कहा गया है।
इसमें यह भी कहा गया है कि समारोह आयोजन के फोटोग्राफ्स एवं सम्मानित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति/संस्था के द्वारा किये गये कार्य की उपलब्धि का संक्षिप्त विवरण मय समारोह के संबंध में एक पेज के ब्रीफ नोट को प्रत्येक सब-डिवीजन से संकलित कर 31 मार्च को शाम 5 बजे तक संभागीय आयुक्त कार्यालय में भिजवाएं।