• December 31, 2015

उदयपुर: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऋण वितरण

उदयपुर: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऋण वितरण

जयपुर -उदयपुर सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा ने सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी योजनाओं से अधिक से अधिक जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने में बैंक क्षेत्र की भूमिका को अग्रणी बताया है और बैंकिंग जगत से कहा है कि वह इनके व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही इसके प्रभावी क्रियान्वयन में समर्पित भागीदारी अदा करे।
श्री मीणा ने बुधवार को उदयपुर में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर की बापूबाजार स्थित कोषालय शाखा उदयपुर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत ऋण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
सांसद ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लोक कल्याण की सरल योजना बताया और कहा कि इसके माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता के जरिये सामाजिक विकास को नई दिशा एवं गति प्रदान की जा सकती है। इसके लिए बैंक क्षेत्रों को और अधिक प्रयासों के साथ आगे आना चाहिए ताकि रोजगार से जुड़ कर जरूरतमन्द सुनहरा भविष्य प्राप्त कर सकें।
सांसद श्री मीणा ने एसबीबीजे की इस योजना का लाभ बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जुडऩे का आह्वान किया।
समारोह में उप जिला प्रमुख श्री सुंदर लाल भानावत, गिर्वा प्रधान तखत सिंह, एसबीबीजे के मुख्य प्रबन्धक(अग्रिम) सुनील श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक एम.के. भट्ट सहित सभी शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे। सबसे अधिक मुद्रा लोन प्रताप नगर एवं न्यू फतेहपुरा शाखा द्वारा वितरण पर शाखा प्रबन्धक दीपक मालवीय व आर एस मीना को सांसद द्वारा सम्मानित किया गया।
शाखा प्रबन्धक आर. आर. मीणा ने इस अवसर पर बताया कि उदयपुर की लोकल 14 शाखाओं द्वारा कुल 310 लाभार्थियों को 15 करोड़ 3 लाख के लोन वितरण/स्वीकृत किए गए।
मीणा ने मुद्रा लोन के लिए उपस्थित समस्त ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी और अपनी नजदीकी एसबीबीजे की शाखाओं मे पहुंच कर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
जिले का साख जमा अनुपात के घटते स्तर को बढ़ाने हेतु उच्चस्तरीय बैठक जिले के साख जमा अनुपात के घटते स्तर को बढ़ाने के अध्ययन हेतु एसएलबीसी जयपुर द्वारा क्षेत्रीय सांसद अर्जुन लाल जी मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को यहां उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
सांसद श्री मीणा ने सुझाव दिए कि सभी बैंकों को मुद्रा योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाये एवं ग्रामीणों को बैंक संबधी योजनाओं की जानकारी ग्रामस्तर तक पहुंचाई जाएं।
बैठक में मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री एम.के भट्ट ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के दिशा निर्देशानुसार जिले का साख जमा अनुपात 50 प्रतिशत से कम होने के कारण इसमे कमी के कारणों पर विचार करने साख जमा अनुपात को बढ़ाने के बारे में इस बैठक में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply