• February 14, 2015

उदयपुर आईआईएम का शिलान्यास : मुख्यमंत्री

उदयपुर आईआईएम का शिलान्यास : मुख्यमंत्री

उदयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि युवा पीढ़ी को प्रबंधन के माध्यम से रोजगार के अवसर मुहैया कराने की दिशा में उदयपुर का आईआईएम देश का श्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान बनेे। उन्होंने कहा कि  राजस्थान के लोग होनहार हैं।

देश में निर्यात हो या हस्तशिल्प उद्योग या देश के जाने-माने व्यावसायिक घराने सभी की जड़ें राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। इस समृद्घ इतिहास को आधुनिक समय के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य दूूरदराज के गांवों तक युवाओं को रोजगार के समान अवसर उपलब्ध कराना है।

श्रीमती राजे शुक्रवार को उदयपुर के बलीचा में आईआईएम भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मौजूदा दौर में विलासिता नहीं अपितु आवश्यकता बन गई है। उन्होंने देश की जनसंख्या में साठ प्रतिशत युवाओं के कौशल को निखारने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता जताई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईएम जैसे ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ पूरे राज्य में जगह-जगह स्थापित होने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी कर्मठ और मजबूत बने। उन्होंने आईआईएम को दीर्घकालिक प्रभाव डालने वाला संस्थान बताते हुए कहा कि युवाओं के कौशल व प्रतिभा को तराशे जाने से ही आने वाले समय में राजस्थान देश में अग्रणी प्रदेश के रूप में स्थापित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के श्रम सुधार के सपने को साकार करने की दिशा में सरकार एवं अग्रणी औद्योगिक घरानों को बेहतर तालमेल स्थापित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छता को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ जोडऩे की आवश्यकता है।

खुलेगा सेंटर ऑफ टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी
समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि उदयपुर का आईआईएम युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि उदयपुर आईआईएम में टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर आईआईएम को विश्व की श्रेष्ठतम जल प्रबंधन तकनीक पर आधारित शोध का केन्द्र बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश में पानी की समस्या का प्रभावी समाधान हो सकेगा।

उन्नत कृषि के लिए पांच गांव गोद लेंगेे
श्रीमती ईरानी ने कहा कि उन्नत भारत अभियान के तहत देश में आईआईटी, आईआईएम व केन्द्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के पांच-पांच गांव गोद लेकर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उदयपुर आईआईएम को भी निर्देश दिए गए है कि वे समीप के जरूरतमंद ग्रामीण क्षेत्रों को गोद लेकर वहां विकास एवं उन्नति के कार्य करें। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है एवं देश की आत्मा गांव में बसती है, ऐसे में आईआईएम उदयपुर में एग्रो बेस्ड इण्डस्ट्रीज से संबंधित विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply