• November 22, 2014

उदघाटन : नीमजर-लसानी पेयजल योजना के लिए 6 करोड़ 42 लाख स्वीकृत – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

उदघाटन : नीमजर-लसानी पेयजल योजना के लिए 6 करोड़ 42 लाख स्वीकृत – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जयपुर – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि हर आदमी को शुद्ध पेयजल मिलें इसके लिए राज्य सरकार कटिबद्द है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को शुद्घ पेयजल मिले इसके लिए सरकार फ्लोराईड रहित, खारे पानी को मीठे पानी में परिवर्तन करने के कार्यों के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है और इस कठिनाई भरे कार्य का दृढता से मुकाबला कर हर वर्ग को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी कड़ी में 6 करोड 42 लाख रूपए की लागत से देवगढ क्षेत्र में नीमजर-लसानी पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना से नीमजर, कुंवारिया, देवपुरा एवं लसानी बडे गांवो सहित आसपास के 20 छोटे बड़े मजरों एवं ढ़ाणियों को पेयजल उपलब्ध होकर इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।

श्रीमती माहेश्वरी शुक्रवार को राजसमंद जिले की देवगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालेसरिया के नीमजर गांव में सामुदायिक भवन देवनारायण मंदिर के पास जो कि 5 लाख रुपए की लागत से बनेगा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटुनिया का शिलान्यास, संपूर्ण ग्राम नीमझर में सीसी सड़के, नारायण के मकान से रेबारियों की ढाणी तक सीसी सड़क ग्राम कुंवारिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवारिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, सामुदायिक भवन कुंवारिया, आंगनवाडी भवन झांकरा, माल जी का खेडा, सीसी सड़क माल जी का खेडा, नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेसरिया, राजकीय पशु चिकित्सालय कालेसरिया, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कालेसरिया की चार दिवारी निर्माण एवं आई.डब्ल्यु.एम.पी. योजना में एक करोड 95 लाख 60 हजार रुपए की लागत से जलग्रहण क्षेत्र नीमजर ग्राम पंचायत कालेसरिया का विधिवत् उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रही थी।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज जितने भी उद्घाटन आपकी ग्राम पंचायत में हुए हैं उसके लिए आप सब बधाई के पात्र है। क्योंकि ग्रामीणों की सजगता से ही ग्राम विकास संभव होता है। उन्होंने कहा कि आपके यहां नीमझर लसानी पेयजल योजना स्वीकृत हुई है, इससे चार बडे गावों सहित इनके आसपास के छोटे बडे मजरो ढाणियों में भी हर वर्ग पेयजल से लाभान्वित होगा। खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत सुखद बात रहेगी। क्योंकि वर्तमान में दूर-दूर से सिर पर पेयजल लाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि नीमझर गांव में एक लाख लीटर, कुंवारिया में 55 हजार, देवपुरा में 30 हजार तथा लसानी ग्राम में 5 लाख लीटर की पेयजल टंकी का निर्माण होगा। .

इससे लसानी सहित आसपास के 16 मजरें लाभान्वित होंगे।  इस अवसर पर नीमजर गांव के लोगों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से नीमजर तालाब को मरम्मत कराने की मांग रखी। क्योंकि तालाब वर्तमान में जर्जर अवस्था में है। जिस पर जलदाय मंत्री ने मौके पर उपस्थित जलसंसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल तालाब मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंं। उन्होंने खाखरडा ग्राम के लिए नीमझर बांध या कालेसरिया तालाब में कुंआ खोदकर ग्रामीणों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए क्यों कि यहां का पानी फ्लोराईडयुक्त एवं खारा है।

इस अवसर पर भीम विधायक श्री हरिसिंह रावत ने कहा कि गांव वालों ने जो भी समस्या पूर्व में बताई थी उनका समाधान कर दिया गया है। जिसका ही परिणाम है कि आज आपकी पंचायत

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply