• March 31, 2022

उत्तरप्रदेश : बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति 2022 में समाजवादी पार्टी मेँ आने के बाद बुलडोजर का शिकार ??

उत्तरप्रदेश :    बीजेपी के पूर्व विधायक   ब्रजेश प्रजापति 2022 में समाजवादी पार्टी मेँ आने के बाद बुलडोजर का शिकार  ??

बांदा. पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. प्रजापति के आवास व कार्यालय की इमारत पर विकास प्राधिकरण बुलडोजर चला सकता है. इसका कारण है कि प्राधिकरण से बिना मानचित्र बनवाए 3 मंजिल की इमारत का अवैध तौर पर निर्माण करवा लिया. अब विकास प्राधिकरण के सचिव ने पूर्व विधायक प्रजापति को नोटिस भेजा है और 7 अप्रैल तक प्राधिकरण कोर्ट पहुंच कर नोटिस का जवाब देने के लिए आदेश दिया है.

नोटिस में विकास प्राधिकरण के सचिव आर पी द्विवेदी ने प्रजापति से पूछा है कि आपके द्वारा इमारत का करवाया जा रहा निर्माण कार्य को क्यों न बंद किया जाए और इमारत को गिरा दिया जाए. उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार में प्रजापति बांदा जनपद की तिंदवारी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रहे थे, हालांकि 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही उन्होंने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पाला बदल लिया था और बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.

उल्लेखनीय है कि इस इमारत का निर्माण ब्रजेश प्रजापति ने करीब चार साल पहले शुरू करवाया था और ये तीन साल पहले लगभग पूरी बन कर तैयार हो गई थी. वहीं करीब दो साल से ज्यादा समय से प्रजापति इसमें रह भी रहे हैं और यहीं इनका दफ्तर भी मौजूद है. उनके पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण ने इससे पहले उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया और अब अचानक ये निर्माण अवैध बताया जा रहा है. अचानक ही प्रशासन ने हमें ये नोटिस थमा दिया है. हालांकि आगे क्या वे करने जा रहे हैं इसके संबंध में उन्हाेंने कुछ नहीं बताया है.

प्रशासन ने साधी चुप्‍पी

इस निर्माण के बाद से ही बांदा विकास प्राधिकरण के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है और इसे रुटीन कार्रवाई का नाम दिया जा रहा है. वहीं प्रजापति के समर्थकों के साथ ही सपा कार्यकर्ताओं में भी इस कार्रवाई को लेकर काफी रोष है.

Related post

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी  : मुख्यमंत्री महोदय का  पत्र सलग्न :

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी : मुख्यमंत्री महोदय का पत्र सलग्न :

रमाकांत उपाध्याय (आरा )—– प्रार्थी के जमीन के साथ हुई कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…

Leave a Reply