- December 17, 2015
उत्कृष्ट निर्यातक सम्मानित:- गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया
उदयपुर, 17 दिसंबर/ गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में चार सर्वश्रेष्ठ निर्यातक कम्पनियों को उत्कृष्ट निर्यात के लिए सम्मानित किया।
श्री कटारिया ने वर्ष 2009-10 के लिए मै. सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के निदेशक अनन्य सिंघल को, मै. रोज मार्बल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मांगीलाल लूणावत को, वर्ष 2010-11 के लिए मै. हारमोनी प्लास्टिक्स प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक संदीप बापना को, वर्ष 2011-12 के लिए मै. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड विपणन प्रमुख जयंत कुमार को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
गृहमंत्री ने पुरस्कार के लिए सभी को बधाई दी। समारोह का संयोजन करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ निर्यातकों के रूप में इनका चयन राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कार चयन समिति ने किया है।