उज्जवला योजना की समीक्षा— कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक

उज्जवला योजना की समीक्षा— कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक

कोरबा (छत्तीसगढ)————कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बीपीएल परिवार की पात्र महिला हितग्राहियों को इसका अधिकाधिक लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों एवं गैस एजेंसी के डीलर्स को दिए हैं।

कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत जारी सूची के तहत आवेदन पत्र सह दस्तावेज प्राप्त करने, केवाईसी भरने एवं एसव्ही जारी कर कनेक्शन स्टालेशन करने की व्यापक समीक्षा के साथ ही साथ दुर्गम क्षेत्र वितरक के भूमि आबंटन, गोदाम निर्माण एवं अन्य कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की गई। सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 86 हजार 892 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाना है।

अब तक 35 हजार 375 महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। 31 मार्च 2018 तक शेष लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के सीईओ से कहा कि वे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की सहायता लेकर शेष बचे हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, संयुक्त सचिव नेपाल सिंह नैरोजी,अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोरबा भास्कर सिंह मरकाम, कटघोरा अभिषेक अग्रवाल, पोंड़ीउपरोड़ा अखिलेश साहू, सहायक खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी, जिले के जनपद पंचायत कोरबा- सीईओ आराध्या कमार, कटघोरा- राजेश थवाईत, पोड़ीउपरोड़ा- व्ही.एस. राठौर, पाली-एम.एस.कैवर्त्य, करतला- जी.के.मिश्रा एवं जिले में कार्यरत विभिन्न गैस कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply