उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिनारा अब अंग्रेजी भाषा में

उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिनारा  अब अंग्रेजी भाषा में

फिरोजाबाद / शिकोहाबाद (विकासपालिवाल)—- जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गए उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिनारा में एक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
1
मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा तथा एसएसपी डॉ मनोज कुमार रहे । इस मौके पर दोनों अधिकारीयों द्वारा लोगों को बच्चों को स्कूल में भेजने को कहा गया । उन्होंने कहा कि बच्चों की मुख्य शिक्षा की नींव प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से ही पड़ती है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि अब प्राथमिक विद्यालय में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की भांति पढ़ाई की जायेगी। इससे प्राइवेट स्कूलों की तरफ बढ़ रहे रुझान में बदलाव आएगा।

इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम की मान्यता देने तथा विद्यालय में अंग्रेजी विद्यालयों की तरह पढाई की जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्गजा यादव ने कहा कि आस पास के सभी प्राथमिक बिद्यालय के शिक्षक बच्चों को क्लास 6 के लिए उनके स्कूल में एडमिशन कराएं।

विदित हो कि उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय दखिनारा को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोद लिया है। जब से विधालय को डीएम ने लिया है, तब से विद्यालय में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं। दोनों विद्यालय एक मॉडल बन चुके हैं। यहां साफ सफाई के अलावा विद्यालय बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

इस अवसर पर बीएसए सच्चिदानंद यादव, एबीएसए डॉ. विनोद कुमार, प्रधानअध्यापिका अर्जगा यादव, आशा यादव, संतोष कुमारी, प्रीती यादव , रितू अग्रवाल, नीलम यादव, ओम प्रभा, अपूर्वा चंदेल और ग्राम प्रधान महेश चंद्र दिवाकर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापिका ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply