- February 18, 2021
उच्च न्यायालय मेँ लंबित मुकदमों की संख्या 1,78,835 तो निचले अदालत मेँ 30 लाख से अधिक
पटना——– हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों की संख्या बढ़कर 1,78,835 हो गई है। यह आंकड़ा दिसंबर 2020 तक का है।
पटना हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 53 है जिसमें 40 स्थायी और 13 एडिशनल हैं। मौजूदा समय में केवल 21 स्थायी जज ही कार्यरत हैं। इनके 32 पद रिक्त पड़े हुए हैं जिनमें 13 एडिशनल भी शामिल हैं।
तत्कालीन चीफ जस्टिस एपी0 शाही ने 2019 के अगस्त में वकील कोटे और न्यायिक सेवा कोटे से जजों की नियुक्ति के लिए नामों की शिफारिश की थी,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सारे नाम लौटा दिए।
निचली अदालतों की स्थिति —
राज्य की निचली अदालतों में भी 30 लाख से अधिक मुकदमे लंबित है। वहां भी न्यायिक अधिकारियों की भारी कमी है।