• August 27, 2018

ई-समर्थ योजना–50 स्कूलों का कवर —उपायुक्त सुमेधा कटारिया

ई-समर्थ योजना–50 स्कूलों का  कवर —उपायुक्त सुमेधा कटारिया

पानीपत—— सरकारी प्राथमिक स्तर के स्कूलों में बच्चों को पढाई के प्रति आकर्षित करने और पढाई को रौचक बनाने के लिए की गई उपायुक्त सुमेधा कटारिया की पहल के दृष्टिगत शुरू की गई ई-समर्थ योजना के तहत वर्तमान में 50 स्कूलों को कवर कर लिया गया है।

इस योजना के तहत पहले चरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। गौरतलब है कि बीते माह उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने रजापुर, बौहली, बाबरपुर, काबड़ी व कचरौली से इस योजना को शुरू किया था।

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने इसके लिए अध्यापकों के साथ-साथ इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की सराहना की है। उन्होंने बताया कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। बच्चे पढाई के साथ-साथ मनोरंजक चीजों के साथ ज्ञान अर्जित करते हैं। यह एक विशेष कला के तहत उन्हें सिखाया जाता है।

डीसी सुमेधा कटारिया ने कहा कि जमाना बदल गया है, इसलिए इन ई-समर्थ क्लास रूम में बच्चों को पढाने के साथ-साथ सिखाने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य की सफलता के लिए अभिभावकों ने भी अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया है।

अब तक आसनकला, बडौली, कचरौली, निजामपुर, रजापुर, सौंद्यापुर, सिठाना, बोहली, कवी, वैसर, अटावला, उरलानाकला, लौहारी, रैरकला, कालखा, भण्डारी, चन्दौली, काबड़ी, फरीदपुर, गढी सिकन्दरपुर, बहरामपुर, बापौली(गल्र्ज व राजकीय प्राईमरी स्कूला बापौली), ऊझा, जलमाना, खौजकीपुर, पसीना खुर्द, ताजपुर, सनौली कला और धनसौली व अन्य गांवों के प्राईमरी स्कूलों में ये ई-समर्थ कक्षाएं शुरू की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि गौरतलब है कि इन समर्थ कक्षाओं में पुराने एजुसैट माध्यम को प्रयोग में लाकर या टीवी/एलईडी सैट पर पैनड्राईव के माध्यम से बच्चों को गिनती, अक्षर ज्ञान, कविताएं, कहानियों व साफ-सफाई से जुड़ी बातों को दिखाया जा रहा है ताकि वे उन बातों को पकड़ सकें और अपने दिमाग में बैठा सकें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply