• June 14, 2018

ई सखी-मास्टर ट्रैनर प्रशिक्षण

ई सखी-मास्टर ट्रैनर प्रशिक्षण

जयपुर——– जयपुर जिले में भामाशाह योजना में ई-सखी परियोजना के तहत डिजीटल साक्षरता के लिए जयपुर (ग्रामीण) क्षेत्र के मास्टर ट्रैनर की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में सम्पन्न हुई।

इस कार्यशाला में प्रशिक्षित मास्टर ट्रैनर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 5 ई-सखी को डिजीटली साक्षर करेंगे।

इस प्रकार प्रशिक्षित ई-सखियां उस ग्राम पंचायत के लोगों को डिजीटल रूप से साक्षर कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं ऎप के बारे में बतायेंगे कि किस प्रकार वे डिजीटल रूप से साक्षर होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से ले सकते है।

कार्यशाला के समापन सत्र में ई-सखी परियोेजना के प्रभारी अधिकारी एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक, श्री आर.के शर्मा ने कहा कि डिजीटल साक्षरता वर्तमान समय की आवश्यकता है।

ई-सखी सरकार का एक नवाचार कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को ई-सखी के रूप में डिजीटल साक्षर करना है। इस कार्यशाला में 270 से अधिक मास्टर टे्रनर ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

श्री शर्मा ने बताया कि 25 से 27 जुलाई को बीकानेर में होने वाले डिजिफेस्ट में बेहतर कार्य करने वाली 100 ई-सखी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कार्यशाला के समापन के अवसर पर ऑनलाईन क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।

कार्यशाला में श्री जगदीश मीना उप निदेशक सांख्यिकी, श्री ऋतेश शर्मा एसीपी (उप निदेशक) सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कलेक्टे्रट सहित जिले के आई.टी केन्द्रों से आये मास्टर टे्रनर एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिकों ने भाग लिया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply