• March 30, 2018

ई-पंचायत शुरू– विकास परियोजनाओं की बिन्दूवार समीक्षा — मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

ई-पंचायत शुरू– विकास परियोजनाओं की बिन्दूवार समीक्षा — मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

चण्डीगढ़—————— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा ही एकमात्र ऐसा प्रदेश हैं, जहां पर पढ़ी-लिखी पंचायते हैं और इसके लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक अपनी बात मजबूती से रखी थी। राज्य सरकार द्वारा ई-पंचायत शुरू की जा रही है। इससे जीरो टोलरेंस के सिद्धांत पर चलते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
cm-3
उन्होंने कहा कि ई-पंचायत योजना में जो भी थोडी-बहुत कम्पयूटर का ज्ञान न होने कारण गडबडी आएंगी, वे 2-4 मास में ठीक हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री आज अम्बाला शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में अम्बाला शहर में दिल्ली मार्ग पर स्थापित किए गए स्वर्ण जयंती स्वागत द्वार का भी उदघाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, अम्बाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया, विधायक श्रीमती संतोष सारवान और विधायक श्री असीम गोयल भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि पिछले साढे़ तीन साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास करवाया है। जहां पर भाजपा के विधायक नही हैं, उन हल्कों में भी चाहे वे पलवल हो या सिरसा, उनका भी विकास करनाल व अम्बाला जिला की भांति हो रहा है। वहां भी करोड़ों रुपए की राशि विकास कार्यों पर खर्च की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, सक्षम योजना, किसानों के लिए भावान्तर योजना तथा 300 टेल पर पानी पंहुचाने का काम किया है। इसके अलावा ई-मंडिया विकसित की गई है, व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को रोहतक में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विचार करके व्यापारियों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।

उन्होंने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं चल रही विकास परियोजनाओं की भी बिन्दूवार जानकारी लोगों से प्राप्त की।

उन्होंने अनाज मंडी नन्यौला में 2.50 करोड़ से हुए कार्य, नौरंगराय तालाब व महावीर पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 20 करोड़ रुपए से हो रहे निर्माण कार्य का, बाल भवन में 9.50 करोड़ रुपए की लागत से तारामंडल का निर्माण कार्य, नन्यौला में पीएचसी, नग्गल में आईटीआई, गुरू गोबिन्द सिंह लाइब्रेरी का निर्माण, अम्बाला शहर स्थित कुष्ठ आश्रमों के नवीनीकरण के लिए, सैक्टर 10 के सामुदायिक भवन अन्य विकास कार्यों बारे जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवो में तालाबों के रख-रखाव एवं उनमें साफ पानी की उपलब्धता के लिए पौंड अथॉरिटी बनाई गई है। उन्होंने म्हारा गांव-जगमग गांव का जिक्र करते हुए कहा कि जिला अम्बाला उन पांच जिलों में शामिल है, जिसके सभी गांवो में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से उन सभी गांवो में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के 2000 गांवो में 24 घंटे बिजली दी जा रही है तथा अप्रैल-मई मास में 500 गांव और इस योजना में जुड़ जाएंगे।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बस स्टैंड का शिलान्यास करने पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यहां पर बस स्टैंड के निर्माण की मांग काफी पुरानी है। इसके निर्माण के लिए 10.60 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस समय यहां से 213 बसें संचालित होती है तथा नए बस स्टैंड बनने के बाद यहां से 350 बसें प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य प्रदेशों में जाएंगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में 26 नए बस अड्डों का निर्माण करवाया गया है, जिनमें से कुछ का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा परिवहन बेडे में 4100 बसें हैं, जिसमें से वर्ष 2017-18 में 600 नई बसें डाली गई तथा वर्ष 2018-19 में 150 बसें सिटी बस सर्विस के लिए भी चलाए जाने की योजना है। 350 बसें सामान्य तथा 150 वोल्वो चलाई जाएंगी। 150 ऐसी बसें होगी जोकि वोल्वो और सामान्य बसों के बीच की होंगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 2038 चालकों की भर्ती की है, जिसमें से 1734 ने ज्वाईन कर लिया है तथा 930 परिचालकों तथा तकनीकी स्टाफ की भर्ती भी जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि झज्जर में बस स्टैंड के निर्माण के लिए 33 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन निगरानी कमेटी की देखरेख में यह 23 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हो गया।

पंचकूला में लघु सचिवालय पर 41 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई और निगरानी कमेटी की देखरेख में यह कार्य 26 करोड़ रुपए में करके शेष राशि सरकार को वापिस जमा करवाई गई।

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सैनी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य चल रहे हैं, जिनकी चर्चा हर गांव-हर गली में है। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर बस स्टैंड की मांग पर भी पूर्व सरकारों में राजनीति की गई और लोगों से मात्र वोट प्राप्त की गई।

उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ हल्के में बन रहा राजकीय कन्या कालेज से हल्के की वर्षों पुरानी मांग को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा किया है जबकि पूर्व की सरकार ने इस पर भी राजनीति की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शुगर मिल नारायणगढ़ से किसानों को बकाया 35 करोड़ रुपए की राशि दिलाने का कार्य किया है। इसके अलावा जिला के गांवो के बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही 24 घंटे बिजली के लिए भी मुख्यमंत्री की सराहना की।

इस अवसर पर सांसद रत्न लाल कटारिया ने कहा कि जन-धन योजना, तीन तलाक, जीएसटी जैसे ऐसे बिल हैं, जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव लखनौर साहिब में वीएलडीए कालेज के लिए जहां 36 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने का काम किया है, वहीं वहां पर म्यूजियम बनाने की घोषणा कर शहरवासियों को एक तोहफा देने का काम भी किया है।

इस मौके पर मुलाना विधायक श्रीमती संतोष चौहान सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का एक नया इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply