• October 27, 2015

ई गवर्नेंस पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला

ई गवर्नेंस पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला

जयपुर, 27 अक्टूबर। जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में इनोवेटिव/बेस्ट प्रेक्टिसेस इन ई-डिस्ट्रीकट् विषय पर होने वाली कार्यशाला में ई गवर्नेंस से जुड़े देश के कई दिग्गज बतौर वक्ता सम्मिलित होंगे।

28 से 30 अक्टूबर तक तीन दिन चलने वाली यह कार्यशाला सेन्टर फॉर इनोवेशन इन पब्लिक सिस्टम ),हैदराबाद एवं हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है जिसमें ई गवर्नेंस क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे व चर्चा करेंगे।

कार्यशाला में यूनिक आइडिंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑॅफ इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आदित्य पॉल, भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इलैक्ट्रोनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टैक्नोलोजी के वैज्ञानिक श्री आशुतोष बहुगुणा व श्री अमित रंजन के साथ हैदराबाद के सेन्टर फॉर इनोवेशन इन पब्लिक सिस्टम (ब्प्च्ै) तथा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात स्थित संस्थानों के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे, जिनसे देश भर से आने वाले लगभग 70 प्रतिभागी लाभान्वित होंगे।

कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार ,28 अक्टूबर को प्रात: 10:00 बजे भगवत सिंह मेहता सभागार में भारतीय शिल्प एवं डिजाइन संस्थान के महानिदेशक श्री रवि माथुर करेंगे एवं समापन शुक्रवार ,30 अक्टूबर, 2015 को सांय 4:00 बजे राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान की महानिदेशक सुश्री गुरजोत कौर द्वारा किया जायेगा।

कार्यशाला के मुख्य संयोजक डॉø राकेश सिंघल ने बताया कि इसमें ई-मित्र, संपर्क, ई-हैल्थ सिस्टम इन राजस्थान, भामाशाह योजना आदि विषयों पर भी प्रस्तुतिकरण दिये जायेंगे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply