- September 3, 2015
‘ईज़ ऑफ डूईंग बिजनेस: श्रम विभाग के पोर्टल www.labour.mp.gov.in
उद्यमियों के लिए मध्यप्रदेश में ‘ईज़ ऑफ डूईंग बिजनेस’ के तहत तमाम प्रक्रिया और औपचारिकताओं को आसान कर दिया गया है। श्रम विभाग के पोर्टल www.labour.mp.gov.in पर सिंगल विंडो प्रणाली से विभिन्न ऑनलाइन सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पोर्टल पर कारखाना अधिनियम, मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम, ठेका श्रम अधिनियम, भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार अधिनियम, अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम, मोटर ट्रांसपोर्ट कर्मकार अधिनियम और योजनाओं का विवरण चरणवार सरल-सहज, भाषा में उपलब्ध है। नई तकनीक से कारखाना पंजीकरण एवं लायसेंस नवीनीकरण बहुत आसान हो गया है।
संबंधित सेवाएँ एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल, एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क और लोक सेवा केन्द्र के कियोस्क के माध्यम से भी सहज उपलब्ध है। ऑनलाइन उपलब्धता से अब आवेदक और उपभोक्ता को किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। मात्र एक कम्प्यूटर के जरिए किसी भी कोने से सुविधा उपलब्ध है। विभाग द्वारा अधिकतम एक माह के अन्दर काम सुनिश्चित किया जाता है। पोर्टल में विभिन्न अधिनियम के तहत अतिरिक्त शुल्क, निधि के भुगतान के लिए उपलब्ध विभिन्न तरीकों और श्रम अधिनियमों के निरीक्षण संबंधी चेक लिस्ट का भी उल्लेख किया गया है।