ईद-मिलादुन्नवी जुलूस के साथ अमन शांति का दिया संदेश / नि:शक्त छात्र छात्राओं का सम्मान

ईद-मिलादुन्नवी जुलूस के साथ अमन शांति का दिया संदेश / नि:शक्त छात्र छात्राओं का सम्मान

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – जश्ने-ईद-मिलादुन्नवी पर अंजुमन गुलामे मुस्तफा कमेटी व अन्य कमेटियों के जुलूस विभिन्न इलाकों से आरंभ होकर मुख्य जामा मस्जिद पर पहुंचे और शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकालकर जिले वासियों को अमन व शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। 04 morena 01

अंजुमन गुलामे मुस्तफा कमेटी के अध्यक्ष याकूब खान ने बताया कि शहर के विभिन्न कमेटियों जैसे इस्लाम नगर अकबर मंजिल ईदगाह रोड, संजय कॉलोनी, अहमद नगर, सुभाष नगर, इस्लामपुरा, विक्रम नगर आदि बस्तियों के जुलूस जामा मस्जिद पर एकत्रित हुए और यहां से मुख्य जुलूस में शामिल होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर भव्य व विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समाज के युवा बाइकों पर सवार होकर ध्वज पताका हाथ में लिए आगे चल रहे थे।

जुलूस में गीत संगीत की भी ध्वनी गूंज रही थी, वहीं मस्जिदों के विभिन्न काजी जुलूस के साथ चल रहे थे। बाजारों में घूमने, अमन व शांति का संदेश देते हुए यह जुलूस जामा मस्जिद पर ही समाप्त हुआ। इस जुलूस में शहर के सभी मुस्लिम बंधुओं के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित जुलूस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा अनेक जवान सुरक्षा के दृष्टि से जुलूस के साथ तैनात किए थे, ताकि मिलादुन्नवी का यह कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हो सके। जुलूस में जाकिर हुसैन कुर्रेशी, जाफर बेग, मोहम्मद शोएब कुर्रेशी, सलमान खान, मुस्ताक खान, नूर मोहम्मद, मुन्ना खान मुल्लाजी, गब्बर खान, इलियास खान, असफाक खान, आजाद टेलर, अजीज खान, इरशाद, इकबाल शाह, जाकिर राइन आदि भी उपस्थित थे।
सबलगढ़ में भी निकला भव्य जुलूस
जश्न-ए-मिलादुन्नवी इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर रविवार की दोपहर कस्बे में भव्य व विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए।  कस्बे के रामपुर मार्ग स्थित मस्जिद से सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बंधु जुलूस में शामिल हुए और प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुरानी तहसील स्थित मस्जिद पर संपन्न हुआ, जिसमें हाफिज शमसाद वेग पेश इमाम, हाफिज शरीफ खां, काजी शौकतुल्ला, अब्दुल रसीद खां पठान ने जुलूस की रहनुमाई की।

नि:शक्त छात्र छात्राओं का सम्मान
मुरैना। राष्ट्रीय विकलांग मंच के निर्देशन में ब्रेल लिपि के निर्माता लुई ब्रेल को जन्मदिन पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना में जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से सम्मान समारोह संपन्न कराया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण हर्षाना मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि हेमंत सिंह कुशवाह जिला प्रभारी, गोपाल सिंह परमार प्राचार्य उत्कृष्ट हायर सैकेण्ड्री स्कूल मुरैना, राघवेन्द्र सिंह तोमर नोडल अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दीपक पाण्डेय जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के सचिव लाखन सिंह कुशवाह ने बताया कि ब्रेल लिपि के निर्माता लुई ब्रेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। 04 morena 05
इन छात्रों का हुआ सम्मान
वर्ष 2014 में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में पिन्टू सिकरवार, शेर सिंह खरे, ज्ञान सिंह जाटव, प्रियंका सक्सैना तथा के रिंकू कुशवाह 10वीं में प्रथम स्थान आने पर सम्मानित कर पुरूस्कृत किया गया।
उपस्थित लोग
कार्यक्रम में अली हुसैन कोषाध्यक्ष, भगवती प्रसाद गौड ब्लॉक सचिव जौरा, पुरूपोत्तम गुर्जर, श्रीमती नेहा परमार, विक्रम जाटव, पंकज भदौरिया, श्रीमती गायत्री माहौर प्रभारी नेत्रहीन विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय समस्त स्टॉफगण आदि उपस्थित थे।

अग्रवाल सभा का नववर्ष मिलन समारोह संपन्न
मुरैना। जिला अग्रवाल महासभा मुरैना ने नववर्ष मिलन समारोह एवं मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित अग्रवाल समाज के नगरपालिका, नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन टीआरपुरम स्थित अग्रवाल सेवा सदन में संपन्न हुआ।

सम्मान समारोह कार्यक्रम से पूर्व अग्रवाल सभा के सदस्यों व पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक रमेशचंद गर्ग के नेतृत्व में अग्रवाल सभा के आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा बैठक के माध्यम से तय की। तदुपरांत नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल महासभा के संरक्षक रमेशचंद गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि श्योपुर विधायक दुर्गालाल विजय, एडीजे अम्बा पीसी गुप्ता एवं आर्थिक अपराध शाखा पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंशुमन अग्रवाल के कर कमलों द्वारा नव निर्वाचित मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के नपा अध्यक्ष एवं पार्षदों का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। 04 morena 07

उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज से श्योपुर नगरपालिका परिषद से निर्दलीय नव निर्वाचित अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, विजयपुर नगरपालिका से नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष रिंकी गोयल, सबलगढ़ नगरपालिका परिषद से कांग्रेस से नव निर्वाचित अध्यक्ष गीता चौधरी एवं जौरा से भाजपा की नव निर्वाचित अध्यक्ष ऊषा सिंघल के अलावा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न नगरपालिका एवं नगर परिषद क्षेत्र के विजयी अग्रवाल समाज के पार्षदों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेशचंद गर्ग ने अपने उदबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात है कि आज संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में समाज की ओर से समाज के अधिकारों की बात रखने के लिए एक विधायक व 4 नगरपालिका अध्यक्ष राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि श्योपुर विधायक दुर्गालाल विजय ने कहा कि अग्रवाल समाज पूर्व से व्यापारिक क्षेत्र में अहम भूमिका रखता है। समाज की एकता के बलबूते पर आज समाज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है और मैं समाज के हक के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी मांगें सदैव विधानसभा व मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करूंगा।

एडीजे अम्बाह पीसी गुप्ता ने कहा कि समाज द्वारा किए गए समाज के विकास के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं, वह सराहनीय है। हम सभी को इसी तरह एकजुटता के साथ समाज विकास के लिए पहल करनी होगी। अंतिम वक्ता के रूप में आर्थिक अपराध ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंशुमन अग्रवाल ने कहा कि हमे समाज विकास के साथ-साथ जिले में बढ़ रहे भ्रष्टाचार एवं मिलावटखोरी के खिलाफ भी जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

अध्यक्षीय उदबोधन में अग्रवाल महासभा मुरैना के जिलाध्यक्ष राकेश गर्ग ने उपस्थित सभी अतिथि एवं नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद एवं समाज के उपस्थित जन समुदाय के अलावा मीडियाकर्मियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

परिवार की तरह रहें स्कूल संचालक: शर्मा
मुरैना। जिले के विभिन्न अशासकीय विद्यालयों के संचालकों व शिक्षकों का नववर्ष मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि सभी स्कूल संचालक आपस में मित्रता व परिवार की तरह रहें तथा एक-दूसरे के काम आएं, जिससे संगठन मजबूत हो सके। 04 morena 08

अशासकीय स्कूल संचालकों व शिक्षकों का नव वर्ष मिलन समारोह रविवार को वनखण्डी रोड स्थित जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें मंच पर अशासकीय विद्यालय संचालक एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने स्वागत भाषण दिया, वहीं सचिव शेखर गर्ग ने प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम के पश्चात सभी स्कूल संचालक व शिक्षकों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाऐं देकर कुशलक्षेम पूछी।

इस अवसर पर करीब 5 सैकड़ा अशासकीय स्कूलों के संचालक व शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन बंसल द्वारा किया गया।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply