• December 19, 2018

‘ईंट राइट इंडिया’ अभियान–“Eat healthy”, “Eat Safe” and “Eat Fortified”

‘ईंट राइट इंडिया’ अभियान–“Eat healthy”, “Eat Safe” and “Eat Fortified”

पटना —- स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की 150 वीं जयन्ती पर आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कल से बिहार में इसका आगमन होगा जो ‘ईंट राइट इंडिया’ अभियान के प्रमुख संदेषों को प्रचारित करेगा।

इस सन्दर्भ में प्राप्त सूचनानुसार “स्वस्थ भारत यात्रा” पैन इंडिया साइकलोथोन “Eat
Right India” मुहिम का मुख्य भाग है जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा शुरू की गयी है।

इस मुहिम का मुख्यतः तीन संदेश है-“Eat healthy”, “Eat Safe” and “Eat Fortified”. स्वस्थ भारत यात्रा द्वारा देश भर के विभिन्न कोणों मंे उक्त तीनों संदेशों को व्यापक रूप से फैलाया जा रहा है।

खाद्य संरक्षा कार्यालय, बिहार द्वारा उनके सहभागी Karnataka Health Promotion Trust (KHPT), Global Alliance for improved Nutrition (GAIN) तथा TATA Trusts के साथ विभिन्न कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल, पटना में किया जा रहा है।

दिनांक-19.12.2018 को प्रातः 10ः00 बजे से स्वस्थ भारत यात्रा अन्तर्गत कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात फेरी से होगी जो कि प्रातः 08ः00 बजे छब्ब् कार्यालय, पटना से होनी है। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्री अश्विनी कुमार चौबे महोदय के कर कमलों द्वारा किया जाना है।

स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री, श्री चौबे द्वारा के तहत “Launch of Fortified Vegetable Oil and Milk Products” का उद्घाटन किया जाएगा। +F Logo दर्शाता है कि उक्त खाद्य पदार्थ खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम के अनुरूप सुदृढ़ीकरण (Fortification) किया गया है। उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रम में आयोजित और लगाये गए दुकानों/काउन्टर को देखा जाएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम के तकनीकी सत्र शुरू किया जाएगा जिसमें कि मुख्य उद्देश्य “Eat
Healthy”, “Eat Safe” and “Eat Fortified”.का विभिन्न पार्टनर द्वारा कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी।

श्री राधे श्याम साह, भा0प्र0से0, विशेष सचिव द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम बिहार
के आम जनता में सुरक्षित एवं सही खाद्य के संबंध में जागरूक बनायेगी।

“Eat Right India”मुहिम जो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
के अन्तर्गत थ्ैै।प् द्वारा शुरू की गयी है। सभी सामूहिक जनहित पार्टनरों का प्रयास है कि आम जनता को सही खान पान मिले एवं स्वस्थ रहे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply