- September 30, 2015
इस्लामिक स्टेट पर फ्रांसिस हवाई हमला और यह जारी रहेगा — राष्ट्रपति होलांदे
डेकन हेराल्ड : सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक रमी अब्देल रहमान ने स्पष्ट किया है की पूर्वी सीरिया के “इस्लामिक स्टेट प्रशिक्षण शिविर पर फ़्रांसिसी हवाई हमले में 30 इस्लामिक स्टेट के लड़ाका के साथ 12 बाल सैनिक मारे गए हैं । 20 घायल हैं। इसमें विदेशी इस्लामिक स्टेट लड़ाका भी मरे हैं।
यह हवाई हमला सीरिया के पूर्वी प्रान्त डेयर इज़्ज़ोर के समीप अल्बु कमल सीमा पर हुआ है इस्लामिक स्टेट इस सीमा का उपयोग इराक और सीरिया में प्रवेश के लिए करते हैं।
फ़्रांस के राष्ट्रपति होलांदे ने कहा है की रविवार को डेयर इज़्ज़ोर के समीप 6 फ़्रांसिसी युद्धयान ने इस्लामिक स्टेट प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया है और यह जारी रहेगा।
फ़्रांस के रक्षा मंत्री जीन – या वेस – ले दृान ने कहा है की यह सामरिक महत्व का केंद्र है क्योंकि आतंकवादी इस मार्ग से इराक और सीरिया आते- जाते रहते हैं।