- March 24, 2016
इनफ़ोसिस कर्मचारी गणेश राघवेंद्रन का अंतिम फोन
दी हिन्दू ——————— बेंगलुरु में इनफ़ोसिस कर्मचारी का अंतिम फोन जो ब्रुसेल्स आतंकी हमले में गायब हुआ था । वह शव राजधानी बेल्जियन के मेट्रो रेल के ट्रैक पर मिला है।
ब्रुसेल्स हवाई अड्डा पर आतंकवादी हमले से 31 लोगों की मृत्य हुई और 300 लोग घायल हुए हैं। भारतीय दूतावास गणेश राघवेंद्रन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
मुंबई के विस्फोट में घायल निधि चाफेकर और अमित मोटवानी की स्थिति काफी सुधर रही है। —विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (अंश )