- January 25, 2023
इन्फोसिस फाउंडेशन: आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों के तीसरे संस्करण
भारत में सामाजिक नवोन्मेष को पुरस्कृत करने और प्रयासों को गति देने के लिए दिए जाएंगे 2 करोड़ रुपये
इन्फोसिस की परोपकारी एवं सीएसआर इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन ने आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों के तीसरे संस्करण की घोषणा की है। भारत में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए इन्फोसिस फाउंडेशन ने इस पुरस्कार के लिए देशभर के इनोवेटर्स और सामाजिक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किया है।
आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कार 2023 का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों, समूहों एवं एनजीओ को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करना है, जो टेक्नोलॉजी आधारित ऐसे समाधान तैयार कर रहे हैं, जिनमें देश में हाशिए पर जी रहे लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव लाने की क्षमता है। इन्फोसिस फाउंडेशन ने प्रत्येक विजेता को 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। कुल 2 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।
इन्फोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी ने कहा, ‘इन्फोसिस फाउंडेशन में हमने हमेशा ऐसी शक्ति में विश्वास किया है, जिसका सामाजिक हित में प्रयोग किया जाए। आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कार का लक्ष्य ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जहां सामाजिक प्रभाव की क्षमता रखने वाले श्रेष्ठ इनोवेशन को पहचान, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार मिले। इसके पिछले संस्करण बहुत सफल रहे हैं और इनसे व्यापक प्रभाव पड़ा। 2023 के संस्करण से हम देश में सामाजिक इनोवेटर्स को प्रोत्साहित करने की इस प्रक्रिया को और गति देने की उम्मीद करते हैं, जिससे वे अपने विचारों एवं उत्साह के दम पर पुरस्कार प्राप्त करने योग्य ऐसा समाधान तैयार करें, जिसमें बड़े पैमाने पर वास्तविक बदलाव लाने की क्षमता हो।’
आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कार 2023 में तीन श्रेणियों में आवेदन स्वीकारे जाएंगे:
- शिक्षा
- स्वास्थ्य सेवा
- महिला सशक्तीकरण
महत्वपूर्ण तथ्य:
- आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों के तीसरे संस्करण के लिए 12 मार्च, 2023 तक आवेदन स्वीकारे जाएंगे
- 18 साल एवं इससे अधिक आयु के ऐसे सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं, जो भारत में रह रहे हैं
- प्रतिभागी एक वीडियो में अपने काम के बारे में विस्तार से बताते हुए आवेदन कर सकते हैं, वीडियो को आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है
- आवेदन ऐसे इनोवेशन के लिए ही किया जाना चाहिए, जिसका पूरी तरह से काम करने वाला कोई प्रोटोटाइप तैयार हो या प्रोजेक्ट पूरा हो चुका हो। केवल कॉन्सेप्ट या विचार के स्तर पर कोई समाधान मान्य नहीं होगा। यह इनोवेशन व्यक्तिगत, सामूहिक, गैर लाभकारी या सामाजिक उद्यम के प्रयासों का परिणाम हो सकता है
प्रतिष्ठित जजों का पैनल शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों में से अंतिम विजेता का चयन करेगा। विजेताओं का चयन निम्नलिखित मानकों पर होगा:
- सामाजिक समस्या या आवश्यकता के लिए व्यापक स्तर पर प्रयोग की संभावना
- पर्यावरण के अनुकूल विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए टेक्नोलॉजी का इनोवेटिव प्रयोग
- विचार की मौलिकता
- उपयोग में आसानी
- प्रजेंटेशन की गुणवत्ता
आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों से जुड़ी अधिक जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और निर्णय के मानकों से संबंधित जानकारी के लिए कृपया विजिट करें : Infosys Foundation | Aarohan Social Innovation Awards
अभिषेक वर्मा
Senior Account Executive | Mobile: +91-7355759359
Edelman Vatika Triangle, 6th Floor, Sushant Lok – 1
Block A, Gurugram, Haryana 122 002, India