• April 26, 2017

इन्द्रधनुष अभियान — 7 से 14 मई तक

इन्द्रधनुष अभियान — 7 से 14 मई तक

चंडीगढ़————— हरियाणा सरकार द्वारा मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत 7 से 14 मई तक प्रदेश के चार जिलों में प्रतिरक्षण एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नूह, पलवल, रोहतक तथा गुरूग्राम में टिकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इससे इन जिलों के बच्चें लाभ उठा सकेंगे।

यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री अमित झा की अध्यक्षता में आयोजित स्टेट टॉस्क फोर्स की बैठक में लिया गया। इस अभियान में उन जिलों को शामिल किया गया है, जहां पहले इससे कम बच्चे लाभ उठा सके हैं। इसके तहत शहरी झुग्गी झोपडियों, भट्टठों, निर्माण स्थलों, गांवों तथा अन्य आवश्यक स्थलों पर टिकाकरण किया जाएगा।

श्री झा ने अधिकारियों को सभी जिलों में विशेष तौर पर नूह में चिकित्सकों तथा अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के निर्देश दिये। मिशन इन्द्रधनुष की सफलता के लिए जिलों के पंच, सरपंचों तथा एनजीओं की सहायता ली जाएगी ताकि इस अभियान से कोई भी बच्चा वंचित न रह सके। इसके अलावा, राज्य एवं जिला स्तर की टॉस्क फोर्स को जवाबदेह बनाया जाएगा तथा पूरा डॉटा मॉनिटर किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रदेश के बच्चों में हो रही खून की कमी को दूर करने के लिए भी विशेष अभियान चलाएं ताकि उन्हें कुपोषण से रोका जा सके। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबन्ध निदेशक अमनीत पी कुमार, विभिन्न जिलों के सिविल सर्जनस, तथा शिक्षा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply