• December 11, 2020

इथनॉल की सौ फैक्ट्री खोलिए। बिहार की इकोनॉमी बदल जाएगी—मंत्री नितिन गडकरी

इथनॉल की सौ फैक्ट्री खोलिए। बिहार की इकोनॉमी बदल जाएगी—मंत्री नितिन गडकरी

पटना—- वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोईलवर पुल के समानांतर बने पुल के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परामर्श दिया कि बिहार में इथनॉल की सौ फैक्ट्री खोलिए। बिहार की इकोनॉमी बदल जाएगी। मैं सहयोग के लिए तैयार हूं। इस सेक्टर में मेरे से बेहतर कोई कंसल्टेंट नहीं मिलेगा। मैं परिवहन मंत्री भी हूं। जितना बनाएंगे उतना खरीद लेगी केंद्र सरकार। अब तो इथनॉल के पंप भी खुल गए हैं। इथनॉल की बाइक भी लांच हो गयी है।

दो लाख करोड़ की इकोनॉमी

नितिन गडकरी एमएसएमई मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि इथनॉल की दो लाख करोड़ की इकोनॉमी बनेगी। इसमें बिहार को शामिल होना चाहिए। इसमें काफी रोजगार है। सरकार ने मक्के से, बायोमॉस से और गन्ना से इथनॉल बनाने की अनुमति दे रखी है। चावल से भी इथनॉल बनेगा। गंदे पानी से मिथेन निकालकर 300 करोड़ रुपए में बेचा। उससे भी वाहन चल रहे।

रोड की तरह रोजगार में भी काम होना

नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार की कला को वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीडर बनाना चाहते हैं। यहां की खादी और हैंडलूम उत्कृष्ट क्वालिटी की है। रोड की तरह रोजगार में भी काम होना चाहिए। वे लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्री भी हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार से राज्यसभा के एक सांसद ने उन्हें बताया है कि टोल प्लाजा से गुजर रहे गन्ने के ट्रैक्टर से टोल टैक्स वसूला जा रहा। मैंने यह निर्देश दिया है कि टोल प्लाजा से गन्ना लेकर गुजरने वाले वाहन को टोल टैक्स नहीं देना होगा। इस बारे में ठेकेदार को कहा गया है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply