• December 19, 2014

इटावा चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका घोषित / मृतकों एवं घायलों के परिजनों को 8.94 लाख सहायता

इटावा चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका घोषित / मृतकों एवं घायलों के परिजनों को 8.94 लाख सहायता
कोटा 19 दिसम्बर। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार इटावा के बारे में आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि अब 23 दिसम्बर होगी।
पंचायतराज विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग ने एक अधिसूचना के तहत कोटा जिले की ग्राम पंचायत इटावा के सम्पूर्ण क्षेत्र को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका घोषित कर दिया गया है। इसमें पंचायत की विद्यमान सीमाए (ग्राम इटावा एवं खोडावदा) ही नवगठित नगरपालिका  की स्थानीय सीमाएं रखी गई है।
जिला कलक्टर जोगा राम द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो, वे अपनी आपत्ति सूचना प्रकाशन के 7 दिन के अन्दर अर्थात 23 दिसम्बर,2014 तक कार्यालय दिवस व समय में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) कोटा के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित अवधि में प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई के बाद प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाकर राज्य सरकार भिजवाया जाएगा।
कोटा – अजा/जजा विषयक सतर्कता समिति की बैठक 
कोटा 19 दिसम्बर/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर कक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक मंे अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार से संबंधित जिले में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।
कोटा-दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के परिजनों को 8.94 लाख सहायता
कोटा 19 दिसम्बर/जिला कलक्टर(सहायता) द्वारा विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 8 लाख 94 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
आदेश के अनुसार दुर्घटना में मृतक रघुवीर गुर्जर निवासी ख्यावदा, अनिल कुमार गुप्ता निवासी आर.के.पुरम, शिवनारायण निवासी शिवपुरा, इनायत अली निवासी कर्बला, श्रीमती कल्याणी बाई निवासी चन्द्रावला दीगोद, श्रीमती लटूरी बाई निवासी सूर्यनगर, किशोर यादव निवासी संतोषी नगर, जुझार निवासी खणी, रामावतार निवासी जालिमपुरा, जसवंत चौधरी निवासी गणेशखेडा, आशीया निवासी तकिया मोहल्ला चेचट, जसवंत सिंह निवासी डोल्या, भवानी शंकर निवासी विनोदकलां, बिरधी लाल निवासी कोटडी, हीरा सिंह निवासी बालाकुण्ड, विशाल झावा निवासी रंगबाडी एवं कालू पठान निवासी बडोदियाकलां के आश्रितों को प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्राी सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार दुर्घटना में गंभीर घायल कजोडी लाल निवासी बजरंग नगर, भंवर लाल निवासी किशनपुरा तकिया, पीरू सिंह निवासी विनोबा भावे नगर एवं सक्षम निवासी आभली सांगोद प्रत्येक को 10-10 हजार तथा साधारण रूप से घायल रियाजुद्दीन निवासी घंटाघर एवं इन्द्रराज निवासी महावीर नगर विस्तार प्रत्येक को 2-2 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
कोटा – अनुजा निगम की योजनाओं के लिए आवेदन 22 तक आमंत्रित
कोटा 19 दिसम्बर/राजस्थान अनुसूचित जाति/जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित पोप योजना  शहरी व ग्रामीण के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में अनुसूचित जाति के 685 एवं जनजाति के 76 व्यक्तियों को पात्रातानुसार स्वरोजगार हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाना है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित आवेदन पत्रा में वांछित पूर्तियां कर आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन 22 दिसम्बर तक कलक्ट्रेट स्थित परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कार्यालय कमरा नं. 57 में जमा करा सकते हैं।
रावतभाटा भारी पानी संयंत्रा में इमरजेंसी एक्सरसाईज 24 दिसंबर को
कोटा 19 दिसम्बर/रावतभाटा स्थित भारी पानी संयंत्रा  में आफ साइट इमरजेंसी एक्सरसाइज के लिए 24 दिसम्बर का दिन निश्चित किया गया है। भारी पानी संयत्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आफसाइट इमरजेंसी रेस्पोंस कोर्डिनेशन कमेटी की संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित प्री-एक्सरसाइज बैठक में तय किया गया कि आफसाइट इमरजेंसी रिहर्सल 24 दिसम्बर को अपरान्ह 3.10 पर प्रारंभ होगा। इस रिहर्सल का उद्देश्य भारी पानी संयंत्रा के निकट रहने वाले लोगों में आपातकालीन स्थिति में बचाव के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply