• January 18, 2017

इंडिया स्टोन मार्ट की तैयारियों की समीक्षा—मुख्य सचिव

इंडिया स्टोन मार्ट की तैयारियों की समीक्षा—मुख्य सचिव

जयपुर, 18 जनवरी। मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में 2 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले इंडिया स्टोन मार्ट 2017 प्रदर्शनी में सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए समुचित प्रबन्ध किये जाएं ताकि स्टोन उद्यमियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। DSC_8021

श्री मीना ने बुधवार को सचिवालय में 9वें इण्डिया स्टोन मार्ट 2017 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दें तथा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पत्थर व्यवसाइयों व खरीदारों के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

मुख्य सचिव ने कहा कि इंडिया स्टोन मार्ट प्रदेश का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य देश के पत्थर उद्योग को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बाजार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में देश विदेश के चार सौ से अधिक एग्जिबिटर्स भाग लेंगे।

आंध्रप्रदेश, झारखंड, उडीसा आदि प्रदेशों के अलावा टर्की, चाइना तथा इटली आदि देशों द्वारा भी स्टाल्स लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्पेन, ईरान, ग्रीस एवं ओमान आदि देशों से भी व्यक्तिगत स्टॉल्स लगाई जाएंगी।

इंडिया स्टोन मार्ट में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक र्आकिटेक्ट्स संगोष्ठी ‘‘जयपुर र्आकिटेक्चर फेस्टिवल’’ भी आयेजित किया जाएगा। इस संगोष्ठी में देश भर के 500 से अधिक प्रख्यात र्आकिटेक्ट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त खरीदारों और व्यवसाइयों को प्लेटफार्म देने के लिए ‘‘रिवर्स बायर-सेलर मीट’’ का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के दौरान ही स्टोन उद्योग पर तकनीकी सेमिनार एवं शिल्पग्राम का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में जेडीए, नगर निगम, विद्युत, जलदाय, वाणिज्यिक कर, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसम्पर्क, पुलिस, फिक्की एवं सेन्टर फॉर डवलेपमेन्ट ऑफ स्टोन्स सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया। —

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply