इंडिया फॉर टाईगर्स – ए रैली ऑन व्हील पन्ना रवाना

इंडिया फॉर टाईगर्स – ए रैली ऑन व्हील पन्ना रवाना

सीधी { विजय सिंह }- संजय टाईगर रिजर्व सीधी ने आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “इंडिया फॉर टाईगर्स – ए रैली ऑन व्हील” ध्वज को पन्ना टाईगर रिजर्व के लिये रवाना किया। क्षेत्रीय संचालक वाय.पी. सिंह ने कल यह ध्वज बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से प्राप्त किया था। दिल्ली से केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने वर्चुअल माध्यम से ए रैली ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाई।

जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में जिले की सांसद श्रीमती रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ल व जिला प्रशासन की मौजूदगी में संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक वाय.पी. सिंह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक वाय.पी. सिंह ने बताया कि देशभर में आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण अभिकरण (एनटीसीए) ने 75 सप्ताह का कार्यक्रम घोषित किया है। इसके तहत अभी 2 से 8 अक्टूबर तक 18 टाइगर स्टेट के 51 टाइगर रिजर्व में इंडिया फॉर टाईगर्स – ए रैली ऑन व्हील कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कल बांधवगढ़ से संजय टाइगर रिजर्व द्वारा एनटीसीए का ध्वज प्राप्त किया गया था व रैली सीधी पहुंची थी जिसे आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व सीधी सांसद रीती पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर पन्ना के लिए रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाघ हमारे इको सिस्टम का अपेक्स है बाघ के संरक्षण के साथ ही हम अपने त्रिस्तरीय फूड चैन को भी संरक्षित करते हैं।

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा संजय टाइगर रिजर्व के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा लोगों को बाघ के संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply