• June 28, 2019

आह्वान- हरियाली महोत्सव — एक-एक पेड़ लगायें

आह्वान- हरियाली महोत्सव — एक-एक पेड़ लगायें

प्रतापगढ़——- हरियाली महोत्सव के तहत जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। जिले में मानसून के आगमन के साथ ही आप सभी कृषि कार्यों में लग गये है। उन्हांेने बताया कि दो जुलाई से एक अगस्त 2019 तक हम सभी हरियाली महोत्सव मनाने जा रहे है। हरियाली महोत्सव के दौरान हम सब मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का पुनित कार्य करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि दो जुलाई को हरियाली महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही जिले के प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अपनी मनपसन्द जगह पर अपनी पसन्द का एक-एक पेड़ लगाएगें।

उन्होंने कहा कि आप सब जनप्रतिनिधि-वार्ड पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख सब मिलकर हरियाली महोत्सव के दौरान एक-एक पेड़ अवश्य लगाऐं और अपने आस-पास के आमजन को भी एक-एक पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि 5 जुलाई को वन महोत्सव का आयोजन जिले के प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है, जिसे नेतृत्व प्रदान करते हुए आप सब अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

जिले के प्रत्येक मुक्तिधाम में नीम, आम, शीशम, बरगद के पेड़ लगाना सुनिश्चित करावंे ताकि आमजन को शुद्ध वातावरण एवं छाया मिल सके। मंैने आप सभी को पौधे उपलब्ध कराने के लिये वन विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित कर दिया है।

नीम, आम, जामुन, महुवा जैसे फलांे के बीजों को आधी मिट्टी आधा खाद मिलाकर सौ-सौ बीज वाली गंेद बनाकर वर्षा के दौरान सुरक्षित जगह पर रख दे जिससे आप द्वारा रखी गई बीज गेंद में से अंकुरित होकर एक नन्हा पौधा पेड़ का रूप लेगा जिसका लाभ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पशु-पक्षी एवं मानव समुदाय को होगा। बरगद की चार फीट लम्बी कलम रोपकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

जिला कलक्टर ने सभी से आह््वान किया कि आप सभी जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए हरियाली महोत्सव के दौरान जिले के प्रत्येक नागरिक से एक-एक पेड़ लगाकर पुण्य प्राप्त करेगें।

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply