• September 20, 2017

आश्चर्य !!…महानायक अमिताभ बच्चन कि बधाई प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम

आश्चर्य !!…महानायक अमिताभ बच्चन कि बधाई प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम

sutinderनवसंचार फेसबूक (सुतिंदर छावडा) ———————-

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पीएम Narendra Modi को जन्मदिन पर जो संदेश भेजा, उसे पढ़कर आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे!

परम आदरणीय और सम्माननीय प्रधान मंत्री,
श्री नरेंद्र मोदी जी,

आपके जन्म दिवस पे, अपने और अपने परिवार की ओर से,

आपको शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ , और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की
आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ….

आपसे पहला परिचय,आपका निवास स्थान,मुख्यमंत्री,गुजरात
घर, साधारण से भी साधारण, और कमरा उससे भी साधारण ….

‘Pa’ फिल्म के लिए Tax Exemption की माँग … कहा,मैं फिल्म देखूँगा,साथ अपनी गाड़ी में बैठाकर theatre में जाना,फिल्म देखना,

उसके बाद वहीं भोजन साथ करना …. घर वापस आना,

ऐसे ही, Gujarat Tourism की बात करना,और विदाई …..

आश्चर्य …. !!!

हफ्ते भर के अंदर Gujarat Tourism के अधिकारी पूरी जानकारी लेकर मुम्बई मेरे पास उपस्थित, काम आरम्भ करने के लिए

…. और कुछ ही दिनों में काम शुरू ! आश्चर्य …. !!!

काम के दौरान,मेरी मांग, की कोई भी राजनीतिज्ञ से न मिलना चाहूंगा

न चाहूंगा की वे, जहाँ काम कर रहा हूँ,उपस्थित हों ….. जितने दिन महीने काम किया एक भी राजनीतिज्ञ नहीं दिखा, और न ही मिलने आया ….

आश्चर्य …. !!!

Gujarat में जहाँ कहीं भी, किसी भी दिन, काम के लिए पहुंचा, पहला phone आपका – ” स्वागत! किसी भी चीज़ की ज़रुरत पड़े तो मुझे phone कीजियेगा ; बाहर बहुत गर्मी है, बीच बीच में थोड़ा आराम करते रहिये गा, और पानी पीते रहियेगा।
.. ! आश्चर्य … !!!

महीनों बाद Tourism काम की समाप्ति पर, अचानक एक दिन आपका मेरे Hotel में आगमन, मुझे धन्यवाद देने के लिए, एक Dwarka मंदिर की छवि की भेंट,और विदाई …! आश्चर्य …. !!!

देश के आम चुनाव के दौरान आपके भाषण सुनना, और एक दिन आप की विजय प्राप्ति की घोषणा …. ! कोई आश्चर्य नहीं … !!!

प्रधानमंत्री पद पे आपकी नियुक्ति, Parliament में आपका प्रवेश, आपके विचार, आपके अनेक आम कार्यक्रमों की घोषणा, उनपर व्यतिगत monitoring करते रहना, विदेश में भारत की छवि और भारत की प्राथमिकता पर विश्व को जागृत करना … ! कोई आश्चर्य नहीं … !!!

किसी भी शादी ब्याह या आम कार्यक्रम में मुझे दूर से पहचान लेना,

और मिलके कोई ऐसी व्यक्तिगत बात करना : ” Uttarayan के समय छत पे पतंग उड़ाते, आपकी उंगली कट गयी थी,अब कैसी है,ठीक है ?”

कोई आश्चर्य नहीं …. !!!

स्वच्छ भारत अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , TB, Hepatitis B,किसानों और आम आदमी के लिए आर्थिक सुरक्षा का अभियान , पानी बचाओ अभियान,शौचालाय बनाने का अभियान –
इन सब पर आपके विचार और उनसे देश को जागृत करना … !

कोई आश्चर्य नहीं … !!!

इन सभी विषयों पर पहले कभी भी इतनी एकाग्रता, और दृढ़ता से देश को और समाज को परिचित कराना …! अब … कोई आश्चर्य नहीं … !

अब ये हमारा सकल्प है … !

और प्रत्येक देश वासी इन सभी कार्यक्रमों में यदि अपना योगदान न दे ,

तो निराशा तो होगी ही, लेकिन … ! आश्चर्य भी होगा … !!!

आदरणीय मोदी जी, इस जन्म दिवस पे, ये ‘आश्चर्य’ की धारणा सभी पे बनी रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है …. !

स्नेह आदर सहित,
अमिताभ बच्चन…

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply