आवास मित्रों के लिए 133 कलस्टर गठित

आवास मित्रों के लिए 133 कलस्टर गठित

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ)————–प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सरगुजा जिले में 133 कलस्टर गठित किये गये हैं। जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एक्का ने बताया है कि आवास मित्रों के लिए कलस्टर का आबंटन कर दिया गया है। उन्होंने आवास मित्रों को संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सम्पर्क कर चयनित हितग्राहियों की सूची एवं आवष्यक दिषा निर्देष प्राप्त करने कहा है।

जारी आदेषानुसार लखनपुर जनपद अन्तर्गत कलस्टर केन्द्र अंधला-अ के आवास मित्र अजय कुमार यादव होंगे। इसी प्रकार अंधला-ब कलस्टर के आवास मित्र सुनिल कुमार राजवाड़े, बेलदगी कलस्टर के आवास मित्र शंकर राम, जयपुर ख कलस्टर के आवास मित्र सुरेष कुमार साहू, गोरता कलस्टर के आवास मित्र खुलेष्वर लाल प्रजापति, तुरना कलस्टर की आवास मित्र कुमारी देवकुमारी, तुनगुरी कलस्टर के आवास मित्र शैलेन्द्र कुमार, बेलखरिखा कलस्टर के आवास मित्र जोसेफ टोप्पो, अमलभिट्ठी कलस्टर के आवास मित्र कामेष्वर प्रसाद राजवाड़े, तिरकेला कलस्टर के आवास मित्र सूरज सिंह, बिनिया कलस्टर के आवास मित्र दुबेष्वर प्रसाद प्रजापति, ढोढाकेसरा कलस्टर के आवास मित्र उदय दास, पोंड़ी कलस्टर के आवास मित्र नरेन्द्र प्रसाद राजवाड़े, लोसगी कलस्टर के आवास मित्र विक्रमादित्य, गुमगराकला कलस्टर के आवास मित्र हरकेष कुमार साहू, कोरजा कलस्टर के आवास मित्र दुर्गा प्रसाद साहू, अमगसी कलस्टर के आवास मित्र सच्चिदानन्द सारथी, बंधा कलस्टर के आवास मित्र भरतलाल प्रजापति, कुन्नी कलस्टर के आवास मित्र अखिलेष्वर सिंह, निम्हा कलस्टर के आवास मित्र लालू प्रसाद यादव, रजपुरीकला कलस्टर के आवास मित्र उमाषंकर राजवाड़े, सलका कलस्टर के आवास मित्र पटेल कुमार, लटोरी कलस्टर के आवास मित्र अखिलेष कुमा, बगदर्री कलस्टर के आवास मित्र मनीष कुमार एवं अमदला कलस्टर के आवास मित्र कैलाष सिंह होंगे। जिला पंचायत सीईओ ने आवास मित्रों को निर्देषानुसार कार्यवाही करने कहा है।
उदयपुर जनपद अन्तर्गत कलस्टर केन्द्र चैनपुर के आवास मित्र सतीष कुमार सोनी, घाटबर्रा कलस्टर के आवास मित्र राधेष्याम ठाकुर, सरगंवा कलस्टर के आवास मित्र अमेष्वर प्रसाद, सोनतराई कलस्टर के आवास मित्र शुभम पटेल, बासेन कलस्टर के आवास मित्र सतीष कुमार श्रीवास्तव, रामनगर कलस्टर के आवास मित्र दीनानाथ यादव, मोहनपुर कलस्टर के आवास मित्र हीरालाल यादव, कुमडेवा कलस्टर के आवास मित्र धर्मेन्द्र कुमार रवि, सितकालो कलस्टर के आवास मित्र सुरेष कुमार सोनवानी, खोंधला कलस्टर के आवास मित्र तपन राजवाड़े, खम्हरिया कलस्टर की आवास मित्र कुमारी सुभद्रा, सलका कलस्टर के आवास मित्र मारूति मोहन पाण्डेय, साल्ही कलस्टर के आवास मित्र रामचन्द्र राजवाड़े, गुमगा कलस्टर के आवास मित्र विकास कुमार, जजगा कलस्टर के आवास मित्र राजेष साय, कलचा कलस्टर के आवास मित्र विजेन्द्र प्रजापति, पलका कलस्टर के आवास मित्र कैलाष कुमार, दावा कलस्टर के आवास मित्र अर्जुन कुमार सोनी, फुलचुही कलस्टर के आवास मित्र राहुल मिंज एवं पेण्डरखी कलस्टर के आवास मित्र रोहित बारी होंगे। जिला पंचायत सीईओ ने आवास मित्रों को निर्देषानुसार कार्यवाही करने कहा है।
सीतापुर जनपद अन्तर्गत कलस्टर केन्द्र सोनतराई की आवास मित्र कुमारी आराधना श्रीवास्तव, रायकेरा कलस्टर के आवास मित्र बिन्दू यादव, बेलजोरा कलस्टर के आवास मित्र नरेष कुमार, गेरसा कलस्टर के आवास मित्र दुर्गेष सोनी, कुनमेरा कलस्टर के आवास मित्र सुधाकर सिंह, आरा कलस्टर के आवास मित्र मनीष यादव, पेटला कलस्टर के आवास मित्र मुकेष एक्का, उलकिया कलस्टर की आवास मित्र श्रीमती सरिता, गुतुरमा कलस्टर की आवास मित्र श्रीमती सवितांजली साहू, रजौटी कलस्टर के आवास मित्र कार्तिक कुमार एवं सूर कलस्टर की आवास मित्र श्रीमती रूपा गुप्ता होंगी। जिला पंचायत सीईओ ने आवास मित्रों को निर्देषानुसार कार्यवाही करने कहा है।
बतौली जनपद अन्तर्गत कलस्टर केन्द्र मांजा के आवास मित्र ईष्वर सिंह, चिरंगा कलस्टर के आवास मित्र धनेष्वर राम, झरगंवा अ एवं झरगवां ब कलस्टर के आवास मित्र स्वप्निल कुमार गुप्ता एवं अनुज कुमार गुप्ता, बतौली कलस्टर की आवास मित्र कुमारी संतोषी पैंकरा, सेदम कलस्टर के आवास मित्र सतवेन्द्र सिंह, बासेन कलस्टर के आवास मित्र प्रकाष चन्द्र विष्वकर्मा, मंगारी कलस्टर के आवास मित्र दुलेष प्रधान, पोकसरी कलस्टर के आवास मित्र अनिल कुमार, बालमपुर कलस्टर के आवास मित्र विष्णु कंसारी, तेलाईधार कलस्टर के आवास मित्र सुनील कुमार तिर्की, महेषपुर कलस्टर के आवास मित्र चिराग कुमार योयल, सरमना कलस्टर के आवास मित्र संजय कुमार सिंह, बोदा कलस्टर के आवास मित्र शषांक कुमार गुप्ता, सल्याडीह कलस्टर के आवास मित्र बुध्य साय एवं बिलासपुर कलस्टर के आवास मित्र आषीष कुमार गुप्ता होंगे। जिला पंचायत सीईओ ने आवास मित्रों को निर्देषानुसार कार्यवाही करने कहा है।
लुण्ड्रा जनपद अन्तर्गत कलस्टर केन्द्र लालमाटी की आवास मित्र कुमारी कुसुम एक्का, लमगांव कलस्टर की आवास मित्र कुमारी कविता प्रजापति, असकला कलस्टर के आवास मित्र मुकेष कुमार पटेल, बरगीडीह कलस्टर के आवास मित्र अनिमेष त्रिपाठी, गेरसा कलस्टर के आवास मित्र अभय कुमार जायसवाल, जामडीह कलस्टर के आवास मित्र दिलकुमार एक्का, बुलगा कलस्टर के आवास मित्र आषुतोष पैकरा, लुण्ड्रा कलस्टर के आवास मित्र गौरव कुमार चतुर्वेदी, बकनाकला कलस्टर के आवास मित्र दीपक कुमार गुप्ता, कुन्दीकला कलस्टर के आवास मित्र सुख साय राम, जमड़ी कलस्टर के आवास मित्र मिथुन कुमार मण्डल, पटोरा कलस्टर के आवास मित्र सुदीप यादव, केपी कलस्टर के आवास मित्र अनन्त जीवन कुजूर, बरकोल कलस्टर के आवास मित्र प्रमोद कुमार सिंह एवं धौरपुर कलस्टर के आवास मित्र अंचल प्रताप सिंह, पड़ौली कलस्टर के आवास मित्र षिवराज गुप्ता, आसनडीह कलस्टर के आवास मित्र प्रणय तिवारी, जोरी कलस्टर के आवास मित्र अरविन्द दास, बिल्हमा अ एवं बिल्हमा ब कलस्टर के आवास मित्र सुरेष मिंज एवं सौरभ कुमार राय, चितरपुर अ एवं चितरपुर ब कलस्टर के आवास मित्र रागरमणी राजवाड़े एवं कुमार गोस्वामी, रवई कलस्टर के आवास मित्र अंकित कुमार गुप्ता, डूमरडीह कलस्टर के आवास मित्र उत्तम कुमार राजवाड़े, सपड़ा अ एवं सपड़ा ब कलस्टर के आवास मित्र नारायण कुमार ढाली एवं विषाल सिंह तथा कोयलारी कलस्टर के आवास मित्र रामचन्द्र राजवाड़े होंगे। जिला पंचायत सीईओ ने आवास मित्रों को निर्देषानुसार कार्यवाही करने कहा है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply