- June 2, 2017
आवासहीन के लिये 66 हजार आवास
भोपाल (मुकेश मोदी)———— वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि इंदौर शहर में आवासहीन तथा झुग्गीवासियों के लिये बनाये जा रहे 66 हजार आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा किया जाये। उन्होंने शहर में 50 लाख लागत से अधिक के निर्माणाधीन कार्यों की आज इंदौर में समीक्षा की।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने साँवेर-क्षिप्रा रोड, बेटमा-देपालपुर रोड सहित अन्य मार्ग पर जल-निकासी की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। इंदौर नगर में सड़क निर्माण, नदी गहरीकरण, पेयजल व्यवस्था और सुव्यवस्थित यातायात के लिये चौराहों के विकास की समीक्षा की गयी।
2 जुलाई को इन्दौर जिले में 15 लाख पौधे लगेंगे
प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने 2 जुलाई को हरियाली महोत्सव में सघन वृक्षारोपण की कार्य-योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसे जन-आंदोलन बनाया जाये। दो जुलाई को इंदौर जिले में 15 लाख पौधों का रोपण होगा। पौधों की रक्षा के लिये 600 वृक्ष-रक्षक का पंजीयन किया जा चुका है।
प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने गाड़ी अड्डा के पास 33 करोड़ लागत के रेलवे ओव्हर-ब्रिज, साँवेर में गारवेज ट्रांसफर स्टेशन और कबीटखेड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री ने इंदौर के परदेशीपुरा में 40 करोड़ की लागत से बनाये गये सॉफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया और सुश्री उषा ठाकुर तथा महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ भी मौजूद थीं