• February 12, 2017

आवंटित बजट राशि का 31 मार्च तक सदुपयोग करें–जिला प्रभारी मंत्री

आवंटित बजट राशि का 31 मार्च तक सदुपयोग करें–जिला प्रभारी मंत्री

जयपुर————–चूरू जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने अधिकारियाें से कहा है कि वे चालू वित्तीय वर्ष मेंं आवंटित विभागीय बजट राशि का विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन करते हुए 31 मार्च तक सदुपयोग करना सुनिश्चित करें।1

जिला प्रभारी मंत्री शनिवार को चूरू जिले की सुजानगढ पंचायत समिति सभाकक्ष में आयोजित विकासात्मक कार्यो की समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेही के साथ समन्वित प्रयासों से आमजन को लाभान्वित करें ।

उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रभावित व्यक्तियों को समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करें तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित पंचायत शिविरों में अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करें।

मा.शिक्षा राज्य मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियाें से कहा कि वे आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत भामाशाहों को प्रेरित कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए यूनीफार्म, बुक्स व खिलौनों की व्यवस्था करें। उन्होंने पेयजल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में खराब पड़े हैण्ड पम्पों को शीघ्र दुरूस्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति करें।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) से कहा कि पेयजल विभाग से समन्वय स्थापित कर पेयजल स्त्रोतों पर विद्युत कनेक्शन जारी करें तथा पंचायत शिविरों में ढाणियों का विद्युतिकरण करने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के प्रत्येक जनप्रतिनिधि को एक गांव गोद देकर फीडर सुधार कर विद्युत लोसेस को कम करें तथा अभियान चलाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ढीले विद्युत तारों की कसावट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता (पीडब्ल्यूडी) को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण गौरव पथ पर नाली निर्माण का कार्य करना सुनिश्चित करें।

चूरू जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (द्वितीय चरण) के तहत जिले में होने वाले कार्यों की शीघ्र स्वीकृतियां जारी कर कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज 60 दिन से अधिक अवधि के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहत्तर क्रियान्वयन कर आमजन को समयबद्ध राहत प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि आपणी योजनान्तर्गत जिले में पाईप लाईन डालते समय तोड़ी गई सड़कों की त्वरित मरम्मत करें तथा 31 मार्च तक जिले के सभी विद्यालयों में विधुत कनेक्शन जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को (विद्युत) को निर्देशित किया कि जिले में एक अभियान चलाकर लोहे के विधुत खम्भों को बदलें तथा फीडर सुधार कर विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि आगामी 4 मार्च को आयोजित ‘‘दिशा‘‘ की बैठक से पूर्व चिकित्सा विभाग जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अमृत योजनान्तर्गत चूरू व सुजानगढ क्षेत्र में जर्जर स्थिति वाले विधुत खम्भों को बदलें तथा सुजानगढ कृषि उपज मण्डी क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत करें।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) को निर्देशित किया कि वे जिले के विद्यालयों की प्रभावी मोनेटरिंग कर विद्यालय भवनों की मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। चूरू जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर गरीब, पात्र एवं जरूरत मंदों को प्राथमिकता से लाभान्वित करें। सुजानगढ के विधायक खेमाराम मेघवाल एवं तारानगर के विधायक जयनारायण पूनिया ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में सुजानगढ उपखण्ड अधिकारी श्री अजय आर्य, तहसीलदार, कोषाधिकारी श्री भागीरथ शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply