- December 28, 2015
आर्मी के विरुद्ध गैंग रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज
मधुपुर (झारखंड)- पुलिस के अनुसार तीन आर्मी के विरुद्ध गैंग रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक गिरफतार हुआ है और दूसरे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जायेगें। लड़की के अनुसार आर्मी ने उसे शराब भेंट किया और जब उसने शराब पीया तो आर्मी ने गैंग रेप किया।
लड़की, लुधियाना अपने दोस्त से मिलने के लिये हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस के आर्मी कम्पार्टमेंट में सफर कर रही थी।
झारखण्ड के देवघर जिला के मधुपुर स्टेशन पर उतड़कर लड़की ने रेलवे पुलिस में शिकायत किया जिसके बाद एक आर्मी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार इसके सम्बन्ध में आर्मी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लड़की के रेप के सत्यापन के लिए मेडिकल जाँच करवाया जायेगा।
20 दिसंबर को झारखण्ड की राजधानी में दो लड़कियों के साथ चार युवकों ने गैंग रेप किया जो सोमवार को गिरफ्तार हुआ है।
महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध में झारखंड मिशाल बन गया है। इस वर्ष अगस्त तक अपहरण और रेप के मामले 996 से बढ कर 1261 दर्ज हुए और इसी दरम्यान 2014 में 792 से बढ्कर 905 मामले दर्ज हुए।
(ग्रेटर कश्मीर.काम के हिंदी अंश)