- March 12, 2017
आरोप—-चहेतों को ही लाभ -वार्डों के साथ भेदभाव— पार्षद नीना सतपाल राठी
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)———जिला झज्जर में कांग्रेस पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी बनवाने की मांग….. बहादुरगढ़ शहर के सैनिक नगर में अपने कार्यालय स्थित वार्ड नंबर 30 पार्षद नीना सतपाल राठी ने प्रेसवार्ता में कहा कि लोगों को झूठे वादें नही बल्कि काम चाहिए।
कांग्रेस चैयरमेन शीला राठी से निवेदन किया है कि वे बहादुरगढ़ शहर में सभी समान रूप से विकास करवाने का काम करें। पार्षद नीना सतपाल राठी ने कहा कि नगर परिषद में कुछ महिनों पहले नारा दिया जाता था कि बहादुरगढ़ शहर को दीपावली त्योहार की तरह जगमग लाईटों से रोशन किया जाएगा। लेकिन ऐसे में केवल चहेतों को ही लाईट मिली। लाईटों में हो रही धांधली की जांच की जानी चाहिए तथा 2 लाख की आबादी के क्षेत्र में 1000 लाईटें होनी चाहिए।
नगरपरिषद को चाहिए कि 50 से 70 लाख के टैंडर पास करवाके बहादुरगढ़ को जगमग करवाने का काम करें। पार्षद नीना सतपाल राठी ने कहा कि हमारा एजेंडा केवल बहादुरगढ़ और वार्ड का विकास करवाने का हैं। ऐसे में सरकार, विधायक व चेयरमैन किसी भी पार्टी से नगर परिषद में भ्रष्टाचार नही होने दिया जाएगा।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता सतपाल राठी ने कहा कि पार्षद एक माध्यम है, वार्ड के लोगों की कड़ी है। उन्होनें कहा कि मतदाताओं ने उनकों चुनाव में विकास के बल पर भारी जीत दिलवाने का काम किया। ऐसें में लोगों के मुद्दों को उठाकर सामान विकास करवाने चाहिए।
सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद को स्वच्छता अभियान की तरह पहल करनी चाहिए।
!! पंजाब, गोवा, मणिपुर चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी मनाई। बहादुरगढ़ से पार्षद नीना राठी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जारी ब्यान में कहा कि अगर कल को चुनाव होते है तो हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा होगें तथा हरियाणा में सीटों की जीत का आकड़ा 65 के पार होगा।
बहादुरगढ़ में कांग्रेस पार्टी का हाल भी बदहाली का जीता जागता उदाहरण बनकर रह गया। चेयरमैन कांग्रेस पार्टी का होने के बावजूद भी वार्डो में समान विकास नहीं करवाया जा रहा है।
1 Comments
[…] By Navsanchar Samachar – Read Source […]