- December 26, 2015
आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम :- -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर – चूरू जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण की अध्यक्षता में शुक्रवार को चूरू जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति तथा राज्य में नवाचार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर विस्तृत विमर्श कर महत्ती निर्णय लिये गये।
इस अवसर पर चुरू जिले के प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जनसंख्या विस्तार एवं बिगड़ते पर्यावरण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत राज्य की 67 प्रतिशत आबादी 201 निजी चिकित्सालयों में 1700 चिन्हित बीमारियों का नि:शुल्क ईलाज करवाकर लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के तहत राज्य में एक करोड़ गरीब व जरूरतमंद लोगों को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू जनहित के इन नवाचार कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सहभागिता आवश्यक है।
चिकित्सा मंत्री ने जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए नरेगा के तहत अर्जित कम उपलब्धियों पर असंतोष जाहिर किया तथा कहा कि व्यक्तिगत लाभार्थी योजनान्तर्गत अधिकाधिक जरूरतमंद व पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य कर राहत प्रदान करें। उन्होंने जिले में भवन रहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी को निर्देशित किया कि वे भवन निर्माण के लिए भूमि का चिन्हिकरण कर प्रस्ताव भिजवाएं।
बैठक में चिकित्सा मंत्री ने अधीक्षण अभियंता (विधुत) को निर्देशित किया कि वे जिले में घरेलु विधुत कनेक्शन के लिए डिमाण्ड नोटिस जमा कराने पर एक माह में विधुत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें तथा दीनदयाल विधुतिकरण योजनान्तर्गत वंचित ढाणियों को विधुतिकृत करें। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजपाल सिंह को निर्देशित किया कि वे तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में खराब दिल्ली-बीकानेर एवं साहवा-तारानगर सड़क मार्ग तथा रतनगढ-सुजानगढ मेगा हाई-वे की टूट-फूट की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत पेयजल, विधुत एवं सड़क निर्माण कार्यों को संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों एवं सुझावों को प्राथमिकता से निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम्य विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
आरोग्य राजस्थान : चूरू जिला प्रथम
बैठक में जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के तहत चूरू जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच का सर्वे किया जा रहा है तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में ग्रामीणों का नि:शुल्क ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल बचत, जल संरक्षण एवं जल संवद्र्घन के लिए जनसहयोग एवं जनप्रतिनिधियों के महत्ती सुझावों के साथ जनहित में प्राथमिकता से जोहड़ एवं व्यक्तिगत टांकों का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी से 30 जून 2016 तक अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्यों के लिए 54 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। बैठक में जिला परिषद सदस्य श्री धमेन्द्र बुडानिया, श्री कुलदीप सिंह पूनिया सहित अन्य सदस्यों ने महत्ती सुझाव दिये।
बैठक में पंचायत समिति प्रधान, चूरू नगर परिषद सभापति श्री विजय कुमार शर्मा, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
—