- October 9, 2015
आरोग्य राजस्थान अभियान-2015: पंचायतवार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
जयपुर -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि स्वस्थ प्रदेश की अवधारणा को साकार करने के लिए प्रारम्भ किये जा रहे आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत एक दिसम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक ग्राम पंचायतवार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
श्री राठौड़ गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में आयेाजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस अभियान के तहत अब तक किये गये कार्याें की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्धारित समय में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने आरोग्य राजस्थान अभियान की प्रभावी क्रियान्विती में आशा सहयोगिनियों की अहम् भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् प्रदेश में कार्यरत 46 हजार से अधिक आशा सहयोगिनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर ई-हैल्थ कार्ड बनाने के लिए सर्वेक्षण फार्म भरवाये जा रहे हैं। यह कार्य एक अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया है एवं 20 नवम्बर 2015 तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
श्री राठौड़ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश की सभी आशा सहयोगिनियों को आरोग्य राजस्थान अभियान के बारे में समस्त गतिविधियों एवं कार्याें की व्यापक जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान भरे गये प्रत्येक व्यक्ति के सर्वेक्षण फार्म के आधार पर डेटाबेस तैयार किया जायेगा एवं इस डेटाबेस के आधार पर निशुल्क जांच व उपचार शिविरों का दिसम्बर से मार्च माह के दौरान आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन ने बताया क आरोग्य राजस्थान अभियान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी आशासहयोगिनियों को विशेष प्रशिक्षण एवं फील्ड सर्वेक्षण अभ्यास कार्यक्रम के माध्यम से दी गयी है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक आशासहयोगिनी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के समस्त घरों का दौरा कर निर्धारित सर्वेक्षण प्रपत्र भरा जा रहा है। इन प्रपत्रों को ई-मित्र द्वारा फीड किया जायेगा।
डॉ. पवन ने बताया कि प्रथम चरण में सर्वेक्षण एवं फीडिंग कार्य के बाद द्वितीय चरण में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। द्वितीय चरण में गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों की नि:शुल्क जांच व उपचार करने के साथ ही हैल्थ कार्ड तैयार किये जायेंगे। संकलित तथ्यों के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड भी तैयार किया जायेगा।