• September 21, 2021

आरोग्य भारती की बैठक : घर-घर वन औषधि का पौधा लगे- प्रदेश मंत्री सुधीर कुमार

आरोग्य भारती की बैठक : घर-घर वन औषधि का पौधा लगे- प्रदेश मंत्री सुधीर कुमार

मधुबनी (कार्यालय रिपोर्ट)—– प्रातः 9:30 बजे माननीय अरविंद कुमार सिन्हा जी के अध्यक्षता में आरोग्य भारती की बैठक कृतन भवन  संघ कार्यालय RSS में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि के रुप में आरोग्य भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर स्वामी विवेकानंद एवं उपस्थित रहे।

सुधीर कुमार जी ने संगठन के विषय ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की संगठन की विस्तार की दृष्टि से घर-घर वन औषधि का पौधा लगे यानी (नानी की नुक्से का व्यवहार हो) एवं परिवार स्वस्थ के लिए दादी की पिटारी खुले जो प्रारंभ हमें हमारे समाज को स्वस्थ रहने का राज था।

सुखी समाज, समर्थ भारत निरोगी मानव के दृष्टि हो, इस विषय पर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद जी ने विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की समाज रोग मुक्त, भयमुक्त आदर्श जीवन जी सके इसके लिए गांव-गांव व्यायामशाला एवं संगीतशाला का निर्माण हो। इस दृष्टि से हमें कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के प्रवीण कुमार जी को संयोजक एवं रामपुकार जी को सह संयोजक के रूप में घोषणा की गई।

मधुबनी जिले का कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिगंबर जी,धीरेंद्र जी, आनंद जी ,अशोक कुमार जी, तरुण जी ,लक्ष्मण जी, विश्वजीत जी ,शैलेंद्र जी ,पूर्णनेंदु मोहन  शर्मा जी,डॉक्टर किरण झा जी,शंकर झा जी ,सुबोध जी, राम नारायण जी, प्रदीप जी, तरुण जी ,राकेश जी, एवं संजय कृष्ण जी ,एवं स्वागत मुख्य रूप से मिथिला के परंपरा के अनुकूल विवेकानंद जी को पाग दुपट्टा एवं गीता देकर सम्मानित किया गया।

मधुबनी की सुप्रसिद्ध रीजनल विद्यालय में बच्चों के बीच मे निरोगी काया समृद्ध भारत इस सपना को साकार करने के लिए छात्र एवं छात्राओं के बीच आरोग्य भारती की संकल्पना अपने उद्देश्यों के अनुकूल बताया आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी से सीख लेकर सुसैन वैद्य से व्यक्ति को सीख लेना चाहिए।एवं समाज में जन जागरण करना चाहिए।

झंझारपुर जिला में आरोग्य भारती का गठन किया गया। जिसमें रुद्रकांत जी, संयोजक एवं शिवनारायण जी सह संयोजक, की घोषणा की गई एवं संरक्षक के रूप में नवीन जी बेनाम प्रसाद जी को बनाया गया।

कार्यक्रम में विजय कुमार यादव जी के अध्यक्षता में कार्यकारिणी गठन की गई जो संयोजक मंडल के रूप में कार्य करेगी।

कार्यक्रम में उपस्थिति दुष्यंत जी, कौशल जी ,सत्य ईश्वर जी, रंजीत जी ,दिलीप जी ,विनोद जी, अंकित जी ,प्रभाकर जी, अखिलेश जी ,शंकर जी ,दिगंबर जी कौशल जी ,एवं आदि कार्यकर्ता देओं की उपस्थिति रही।

Related post

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

PIB Delhi ; उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार…
महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

 PIB Delhi: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई ) ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025…
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

PIB Delhi: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव दावोस…

Leave a Reply