• May 16, 2018

आरटीआई पारदर्शिता की सूचक– पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी

आरटीआई पारदर्शिता  की सूचक– पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी

झज्जर——-हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) गुरूग्राम की ओर से डीआरडीए हॉल में सूचना का अधिकार एक्ट 2005 के बारे में दो दिवसीय वर्क शॉपका आयोजन किया गया।
16 CS_RTI
समापन दिवस पर हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और जिले के जन सूचना व सहायक जन सूचना अधिकारियों को आरटीआई एक्ट 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

श्रीमती गुलाटी ने कहा कि आरटीआई एक्ट के लागू होने से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में काफी पारदर्शिता आई है वहीं जवाबदेही भी तय हुई है। उन्होंने कहा कि जन सूचना व सहायक जन सूचना अधिकारी सूचना के अधिकार अधिनियम को अपनी डयूटी का दायित्व समझें और बेझिझक निर्धारित समय सीमा में एक्ट के दायरे में रहकर आवेदन कर्ता को जवाब दें। उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में प्रजा को उक्त एक्ट के तहत यह अधिकार दिया गया है कि वो शासन-प्रशासन की गतिविधियों के बारे मे प्राप्त कर सके।

श्रीमती गुलाटी ने कहा कि जन सूचना व सहायक जन सूचना अधिकारी आरटीआई एक्ट के तहत समय -समय पर होने वाले संशोधनों का बारीकी से अध्ययन करें ताकि किसी विषय पर गलत सूचना प्रेषित न हो।

उन्होंने कहा कि विभाग यह प्रयास करें कि अपनी नीतियों व योजनाओं को विभागीय वेब पोर्टल अपडेट रखें ताकि आरटीआई के आवेदन कम हो सकें। अगर फिर इन विषयों पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी जाती है तो एक बार जानकारी देते हुए अगली बार आवेदक को वेब पोर्टल की जानकारी दे दें।

दो दिवसीय वर्कशॉप में हिपा के विशेषज्ञों ने विस्तार से आरटीआई एक्ट के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने हिपा के विशेषज्ञों को अहम जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगराधीश अशिवनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के जन सूचना एवं सहायक जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
———-

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply