• September 23, 2018

आयुष्मान भारत— 46 हजार गरीब परिवारों को लाभ –उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

आयुष्मान भारत— 46 हजार गरीब परिवारों को लाभ –उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

रोहतक——–: उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ जिला के लगभग 46 हजार गरीब परिवारों को मिलेगा। डॉ. गर्ग आज सामान्य अस्पताल रोहतक में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने रिर्बन काटकर इस योजना का शुभारंभ किया।

डॉ. गर्ग ने आयुष्मान भारत योजना के कुछेक पात्र परिवारों के सदस्यों को प्रतीकात्मक रूप में ई-कार्ड भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में हुए सर्वे के आधार पर ही गरीब परिवारों को इस योजना के पात्र लोगों की सूची में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पात्र परिवार बीमारी का उपचार करवा सकेंगे और उन्हें सालाना पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कोर्नर बनाया जायेगा। इस कोर्नर में प्रधानमंत्री आरोग्यमित्र उपस्थित रहेंगे और योजना के अन्तर्गत आने वाले मरीजों को यहां पर अपना विवरण देना होगा। इसके उपरांत संबंधित मरीज का ई-कार्ड बना दिया जायेगा।

उपायुक्त ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसमें मरीज को उपचार के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और यह योजना पूरी तरह से कैशलैस है। उन्होंने यह भी कहा कि उपचार होने के बाद मरीज को उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी इस योजना के तहत ली गई है।

डॉ. गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना पात्र गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों से लडऩे और जीतने का विश्वास दिलायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर पात्र परिवार में कोई गंभीर बीमारी आती है तो उसके ईलाज के लिए एक साल में पांच लाख रुपये तक का खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, जिला महामंत्री धर्मबीर शर्मा, नगर निगम के आयुक्त आरएस वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्र, डॉ. दिनेश गर्ग, डॉ. सैलेंद्र डोगरा, डॉ. मदन गोपाल विशिष्ट, डॉ. राजबीर सबरवाल, डॉ. केएल मलिक, डॉ. अरूण, डॉ. दहिया, डॉ. संजीव मलिक, पंकज छाबड़ा, गोपाल कृष्ण, कमल धींगड़ा, ओम प्रकाश बागड़ी व सुरेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply