- August 3, 2015
आप काम करो, कठिनाई मैं दूर करूँगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह
झाबुआ – आप काम करो, कठिनाई मैं दूर करूँगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात झाबुआ में पंचायत सम्मेलन सम्मान समारोह में कही। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश को परिवार की तरह चलाना है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता मेरा परिवार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिये लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान, छात्रवृत्ति योजना लागू करने के साथ ही पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। अब महिलाओं को पुलिस सेवा में भी आरक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव एवं सभी कर्मचारी जनता की चिंता करें, मैं आपकी चिंता करूँगा। जैसे-जैसे खजाने में पैसा आता जायेगा, वैसे-वैसे मैं सबको देता जाऊँगा। श्री चौहान ने पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव को सम्मानित भी किया। विभिन्न कर्मचारी संगठन ने अपनी माँग संबंधी ज्ञापन भी सौंपे।
इस दौरान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, विधायक सर्वश्री शांतिलाल बिलबाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कल सिंह भाबर, नागर सिंह चौहान, माधोसिंह डाबर, मथुरालाल डाबर, चैतन्य कश्यप और वेल सिंह भूरिया उपस्थित थे।