- August 24, 2015
आपसी समन्वय से कार्य करें – श्री अम्बरीष कुमार ,निदेशक
जयपुुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री अम्बरीष कुमार ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक समय पर पहुंचाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
श्री अम्बरीष कुमार रविवार को बिड़ला ओडिटोरियम में समस्त जिलाधिकारियों, मंत्रालय कर्मचारियों, लेखागार, सूचना सहायक, छात्रावास अधीक्षकों एवं विभिन्न गृहों में लगे अधिकारी-कर्मचारियों की आयोजित राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला में योजनाओं को लागू करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनाओं को फील्ड में पारदर्शिता से लागू करने के लिए भुगतान की प्रक्रिया को ऑन लाइन कर पेपरलैस किया जा रहा है।
निदेशक ने कहा कि आमुखीकरण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिकारी-कर्मचारियों के बीच में विभिन्न स्तरों पर होने वाली संवेदनहीनता को दूर करने का है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को मुख्यालय द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को समय पर सही रूप में भिजवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की लम्बित 16 व 17 सीसी की जांचों, एसीआर भरने, एरियर का भुगतान जैसे प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस अवसर पर छात्रावास व आवासीय विद्यालयों के ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया, भवन सुधार अभियान, छात्रवृत्ति, अनुप्रति योजना, पेंशन वितरण व्यवस्था, विशेष योग्यजन, देवनारायण योजना, पालनहार योजना तथा वित्तीय व संंस्थापन स्तर पर किये गये नवाचारोंं की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारियों ने बताया कि विभाग की सभी योजनाओं को पेपरलेस करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यशाला में जिलों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों से फील्ड में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में आने वाली समस्याओं व शंकाओं पर चर्चा कर समाधान के सुझाव लिए गए।
कार्यशाला के दौरान स्वस्थ शरीर निर्माण एवं मानसिक तनाव को कम करने के लिए पॉवर पॉन्इट प्रजेन्टेशन के माध्यम से डेढ़ घन्टे का ईसा योगा का प्रदर्शन करने के साथ उपस्थित अधिकारियों -कर्मचारियों से योगा की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास भी कराया गया।
कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक श्री एम.पी.मीणा व श्री हरसहाय मीणा, वित्तीय सलाहकार श्रीमती अनुपमा शर्मा, उपनिदेशक प्रशासन श्री राधा कृष्ण मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला मुख्यालयों से आए अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
—