• September 12, 2018

आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा –उपायुक्त सोनल गोयल

आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा –उपायुक्त सोनल गोयल

झज्जर—— उपायुक्त सोनल गोयल ने झज्जर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में आए भूकंप के झटकों का त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी अधिकारियोंं को सजग रहने का निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त आपदा प्रबंधन विशेषतौर पर भूकंप को लेकर अधिकारियोंं के साथ आपदा प्रबंधन पर समीक्षा कर रही थी। उपमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन व बचाव के तरीकों की तैयारियों की व्यापक रूप से समीक्षा करने के लिए मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए।

— खंड स्तर पर क्विक रिएक्शन टीम रहे तैयार:

उपायुक्त सोनल गोयल ने बैठक मेंं इस बार पर बल दिया कि भूकंप जैसी आपदा के समय खंड स्तर क्विक रिएक् शन टीम तैयार करेें , जो खतरे को भांपते ही राहत व बचाव कार्य में जुटने के लिए तैयार रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि इस बात की भी कोशिश की जाए कि गांव स्तर पर भी युवाओं की टीम तैयार कर उन्हें आपदा व फस्र्ट एड में निपुण रखें ताकि बिना समय गवाएं आपदा प्रबंधन बेहतर ढंग से हो सके।

डीसी ने कहा कि आपदा केसमय बेहतर प्रबंधन के परिणाम के लिए मॉक ड्रिल जैसी क्रियाएं नियमित रूप से की जाएं। उन्होंने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए कि वे भी चिकित्सकों एवं सहयोगियोंं की टीम को आपदा के लिहाज से प्रबंधन मेंं रखें साथ ही आपदा के समय खुले स्थान को पहले से ही चिंहित करने के निर्देश दिए।

–औद्योगिक इकाइयों में आपदा पर मॉक ड्रिल के निर्देश:

डीसी ने जिले में सभी औद्योगिक इकाइयोंं में भूंकप जैसी आपदा के लिए मॉक ड्रिल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में प्रबंधन स्टाफ व श्रमिकों को आपदा में बचाव के कारकोंं से अवगत कराया जाए।

उन्होंने कहा कि इसी तरह स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में नियमित रूप से विद्यार्थियोंं को आपदा के समय तुरंत किए जाने एवं न किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी जर्जर हो चुके भवनोंं को प्राथमिकता
के आधार पर चिंहित कर सुरक्षित उपाए करने के निर्देश दिए।

— आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नंबर जारी

उपायुक्त ने कहा कि भूकंप अथवा कोई अन्य आपदा बताकर नहीं आती .घटना की जानकारी अथवा बचाव के लिए जिला स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष 01251-253116 व 253118 पर संपर्क करें।

श्रीमती गोयल ने जिला आपदा एवं राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान को आपदा के समय बचाव व राहत के लिए आवश्यक सामान व मशीनरी की सूची व स्थान को सभी के साथ जानकारी सांझा करने के निर्देश दिए।

— भूकंप आने पर तुरंत ये उपाय किए जाने चाहिए

उपायुक्त ने कहा कि मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती. किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढिय़ों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है. घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें. घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें. अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं. भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है। आपदा के समय एक -दूसरे के मददगार बनें।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply