• September 6, 2017

आपदा प्रबंधन की उच्च स्तरीय समीक्षा—रिपोर्ट केन्द्र को भेजें-मुख्यमंत्री

आपदा प्रबंधन  की उच्च स्तरीय समीक्षा—रिपोर्ट केन्द्र को भेजें-मुख्यमंत्री

जयपुर————–मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्याें की उच्च स्तरीय समीक्षा की। बैठक में हाल ही प्रदेश के कुछ जिलों में आई बाढ़ के दौरान चलाये गये राहत एवं बचाव कार्याें, बांधों की भराव स्थिति तथा कम वर्षा वाले क्षेत्रों में फसलों की स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में श्रीमती राजे ने कम वर्षा वाले क्षेत्रों में फसलों को हुए नुकसान का आंकलन त्वरित गति से पूरा कर रिपोर्ट केन्द्र को भेजने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन सचिव श्री हेमंत गेरा ने बताया कि जालोर, सिरोही, पाली एवं अन्य क्षेत्रों में आई बाढ़ के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के निर्देशानुसार 2323 ऎसे परिवारों को जो 48 घंटे से ज्यादा पानी से घिरे रहे उन्हें प्रति परिवार 3800 रुपये की सहायता राशि दी गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार एसडीआरएफ से इस तरह की सहायता राशि दी गई है।

अधिकारियों ने बाढ़ के दौरान हुई जनहानि, पशुधन की क्षति एवं मकानों को हुए नुकसान के लिए एसडीआरएफ से दी गई सहायता राशि के बारे में जानकारी दी।

बैठक में गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री डीबी गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply