• July 10, 2015

आपणी योजना : घर-घर पेयजल कनेक्शन

आपणी योजना :  घर-घर  पेयजल कनेक्शन

जयपुर – आपणी योजना में अब घर-घर पेयजल कनेक्शन 50-50 प्रतिशत की जन सहभागिता में दिये जायेंगे। इसकी स्वीकृति गुरूवार को सचिवालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई पॉलिसी प्लानिंग कमेटी की बैठक में दी गयी।

पंचायत स्तरीय जनता जल योजना की तरह स्वजलधारा एवं सेक्टर रिफार्म योजनाओं को एक बारगी सुदृढ़ीकरण के कार्य को जलदाय विभाग द्वारा हाथ में लिया जायेगा। इस बाबत सैद्घांतिक स्वीकृति भी दी गयी जिसके लिए अतिरिक्त बजट की मांग वित्त विभाग से की जायेगी।

बैठक में ऐसी शहरी पेयजल योजनाओं पर जहां बिजली का बिल 5 करोड़ रुपये वार्षिक से अधिक हो तथा पम्प 10 वर्ष पुराने हो गये हो वे सभी एसको मॉडल पर बदले जाकर विभाग द्वारा सुधार कार्य किया जायेगा जिससे कम विद्युत खर्च पर अधिक पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसके बारे में भी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी।

बैठक में जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती, शासन सचिव श्री दिनेश कुमार, संयुक्त सचिव वित्त (खर्च) श्री जाकिर हुसैन, संयुक्त सचिव वित्त प्लानिंग श्री राव, वित्त सलाहकार श्री मोहन सिंह, मुख्य अभियंता मुख्यालय श्री सी.एम. चौहान, मुख्य अभियंता ग्रामीण श्री उमेश डीघरा, मुख्य अभियंता परियोजना श्री बन्नै सिंह, मुख्य अभियन्ता जल संसाधन विभाग श्री सुमनेश माथुर एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply