- May 14, 2017
आपका जिला, आपकी सरकार-आमजन को पेयजल उपलब्ध कराएं – मुख्यमंत्री
जयपुर———–मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ’आपका जिला आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
श्रीमती राजे ने मण्डरायल के समीप इस परियोजना के तहत चम्बल नदी पर बन रहे इन्टेक वेल के कार्यों के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना कोताही बरते माह मार्च 2018 तक इस परियोजना को पूरा कर आमजन को पेयजल मुहैया कराया जाये।
श्रीमती राजे को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी महांती और प्रोजेेक्ट चीफ इंजीनियर डीएम जैन ने निर्माणाधीन इन्टेक वेल के कार्यों सहित परियोजना के अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना के कार्यों पर अब तक 205 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महांती ने प्रोजेक्ट के मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन इन्टेक वेल के कार्यों को आगामी 15 जून तक ऎसी स्थिति में ला दिया जाए कि वर्षा ऋतु में भी कार्य निर्बाध रूप से किया जा सके।
इस अवसर पर पूर्व चीफ इंजीनियर रामराज मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।