• August 8, 2018

आधार कार्ड का पंजीकरण एवं अपडेटेशन – डाक घरों, बैंकों, सरकारी दफ्तरों एवं ई-दिशा केंद्रों पर

आधार कार्ड का पंजीकरण एवं अपडेटेशन – डाक घरों, बैंकों, सरकारी दफ्तरों एवं ई-दिशा केंद्रों पर

चण्डीगढ—— हरियाणा में आधार कार्ड का पंजीकरण एवं अपडेटेशन की सुविधा डाक घरों, बैंकों, सरकारी दफ्तरों एवं ई-दिशा केंद्रों में दी जायेगी।

यह जानकारी आज यहां हरियाणा के मुख्यसचिव श्री डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में यूनिक आइडेंटिफिकेशन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी (यूआईडीआईसी) की 10वीं बैठक में दी गई।

बैठक में श्री ढेसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों का आधार पंजीकरण की व्यवस्था को दुरूस्त करने, हारट्रोन को आधार पंजीकरण के टेबलेट उपलब्ध करवाने तथा स्कूली बच्चों के आधार पंजीकरण एवं बायोमीट्रिक चिन्ह के कार्य के लिए कैंप लगाये जाने के निर्देश दिये । श्री ढेसी ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिव्यांग, वृद्घजनों के आधार पंजीकरण सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें।

उन्होने बताया कि हरियाणा 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में 99.7 प्रतिशत के साथ देश में पहले स्थान पर है। इसके अलावा कुल आधार पंजीकरण में छठे स्थान पर है। उन्होने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि आधार पंजीकरण न होने के किसी भी लाभार्थी को दी जाने वाली सुविधाएं बंद नहीं होनी चाहिए।

बैठक में राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद चौधरी,खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राम निवास, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर.आर. जोवल,शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती ज्योति अरोडा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा के अलावा अन्य विभागों के वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) –एक नए वैश्विक सर्वे में दुनिया के 15 देशों के बिज़नेस लीडर्स…
बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

लखनऊ (निशांत सक्सेना )  अब अगर आपने कोई बिल्डिंग गिराई या नया प्रोजेक्ट शुरू किया है,…
छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID…

 PIB Delhi ———  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में…

Leave a Reply