आदिवासी समाज के सामाजिक आयोजन में पहुंची राज्यपाल अनुसुया उइके

आदिवासी समाज के सामाजिक आयोजन में पहुंची राज्यपाल अनुसुया उइके

छत्तीसगढ़: — अंतागढ़ / टेमरूपानी (लीलाधर निर्मलकर) — दो दिवसीय कांकेर दौरे पर आई छत्तीसगढ़ के राज्यपाल  सुश्री अनुसुइया उइके अंतागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम टेमरूपानी  मेंआदिवासी समाज के सामाजिक आयोजन में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके की टेमरूपानी के आदिवासी समुदाय ने गर्मजोशी के साथ आदिवासी परंपरा अनुसार स्वागत अभिनंदन किया गया।

समाज के बहुत दूर-दूर से आए लोगों ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत एवं अभिनंदन किया उसके बाद वे सीधे मंदिर पहुंची जहां पर उन्होंने सूर्य देवता की पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के बाद देवी देवताओं का नृत्य देखा सभा को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आदिवासी समाज दुनिया में जल जंगल जमीन एवं संस्कृति की रक्षा करने का परिचायक है और यही समाज अपने आप को प्रकृति के काफी करीब रखता है इसलिए इस समाज को भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त सभी अधिकारों का प्रयोग करते हुए समाज में विकास के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है मैं प्रदेश की राज्यपाल एवं आदिवासी वर्ग की महिला होने के नाते आज यह कहती हूं कि प्रदेश में आदिवासी समाज को आगे लाने की बहुत आवश्यकता है इसे संविधान द्वारा प्रदत्त समस्त अधिकार मिलने चाहिए एवं यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे आदिवासी समाज को आगे लाने में आगे बढ़ाने में अपनी पुरजोर मेहनत और लगन से काम करें ।

Related post

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी  : मुख्यमंत्री महोदय का  पत्र सलग्न :

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी : मुख्यमंत्री महोदय का पत्र सलग्न :

रमाकांत उपाध्याय (आरा )—– प्रार्थी के जमीन के साथ हुई कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…

Leave a Reply