आदित्‍य बिड़ला सनलाइफ म्‍यूचुअल फंड— चार डेट स्‍कीमों की नेट एसेट वैल्‍यू (एनएवी) में तेज उछाल

आदित्‍य बिड़ला सनलाइफ म्‍यूचुअल फंड— चार डेट स्‍कीमों की नेट एसेट वैल्‍यू (एनएवी) में तेज उछाल

आदित्‍य बिड़ला सनलाइफ म्‍यूचुअल फंड की चार डेट स्‍कीमों की नेट एसेट वैल्‍यू (एनएवी) में तेज उछाल आया है. एक ही दिन में इनकी एनएवी 0.32-3.98 फीसदी बढ़ गई. रेटिंग एजेंसी केयर ने झारखंड रोड प्रोजेक्‍ट्स की रेटिंग को बढ़ाया है.

एनएवी में यह उछाल आया. इन स्‍कीमों के पोर्टफोलियो में झारखंड रोड की सिक्योरिटीज शामिल हैं. केयर ने रेटिंग को ‘डी’ से बढ़ाकर ‘सी’ कर दिया है.

2,065 करोड़ रुपये के एसेट के साथ एबीएसएल मीडियम टर्म प्‍लान की एनएवी में 3.98 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं, एबीएसएल डायनेमिक की एनएवी में 0.81 फीसदी की तेजी आई. यह स्‍कीम 1,820 करोड़ रुपये के एसेट का प्रबंधन करती है. 1,949 करोड़ रुपये के एसेट वाले एबीएसएल क्रेडिट रिस्‍क फंड को 0.55 फीसदी का फायदा हुआ. वहीं, एबीएसएल शॉर्ट टर्म फंड की एनएवी 0.32 फीसदी बढ़ी. यह स्‍कीम 1,862 करोड़ रुपये एक एसेट का प्रबंधन करती है.

अब सभी तीन रेटिंग एजेंसियों – केयर, क्रिसिल और इंडिया रेटिंग्‍स ने झारखंड रोड प्रोजेक्‍ट्स को सी रेटिंग दी हुई है. इसके चलते झारखंड रोड प्रोजेक्‍ट्स के बॉन्‍डों की वैल्‍यूएशन में इजाफा हुआ है. इनका मूल्‍य पहले 50 फीसदी के बजाय बढ़कर 65 फीसदी हो गया है. विश्‍लेषकों को लगता है कि अभी और फायदे की गुंजाइश है.

सिफ्ट कैपिटल के संस्‍थापक विनीत नंदा ने कहा, ”झारखंड रोड को ग्रीन एसेट के तौर पर वर्गीकृत किया गया है. यह बिना डिफॉल्‍ट के नियमित रूप से ब्‍याज का भुगतान करती आई है. अगले 12 महीनों में इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.”

आदित्‍य बिड़ला म्‍यूचुअल फंड ने मीडियम टर्म फंड और क्रेडिट रिस्‍क फंड में नया निवेश स्‍वीकार करना रोक दिया है. 22 मई से ऐसा किया गया है. मौजूदा निवेशकों के हितों को देखते हुए फंड हाउस ने यह कदम उठाया है.

(E.T)

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply