• December 1, 2014

आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र योजना का शुभारम्भ

आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र योजना का शुभारम्भ

जयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को अजमेर से महिला एवं बाल विकास विभाग की आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने तोपदड़ा क्षेत्र स्थित मोची बस्ती में आदर्श आंगनबाड़ी का उद्घाटन किया। उन्होंने केन्द्र पर बच्चों की दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इस तरह के केन्द्रों से बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ेगी।

इस मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी मौजूद थे।

श्रीमती राजे ने आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ करने के पश्चात् वहां उपस्थित छोटे बच्चों से बातचीत की। गणेश एवं पूजा सहित अन्य बच्चों ने मुख्यमंत्री द्वारा आत्मीयता के साथ पूछे गए सवालों का जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल तथा विभाग के निदेशक श्री पृथ्वीराज सांखला से योजना की जानकारी ली तथा इस तरह के प्रयासों को और बढ़ावा दिए जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने केन्द्र पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। यहां दौराई के गणेश समूह द्वारा हैण्डीक्राफ्ट, प्रियदर्शिनी समूह द्वारा मसालों, रामपुरा डाबला के मुस्कान समूह द्वारा खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई गईं।

इसी तरह स्वयं सहायता समूह कोमल द्वारा ज्वैलरी, न्यू बिसमिल्लाह समूह जवाहर नगर द्वारा जूतियों, न्यू लक्ष्मी समूह भोंपो का बाड़ा द्वारा ज्वैलरी, मसालें व बेबी मिक्स तथा जय भवानी समूह द्वारा जरी बेस निर्माण कार्याें की प्रदर्शनी लगाई गई।

श्रीमती राजे ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों को गम्भीरता से देखा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भदेल, शिक्षा मंत्री श्री देवनानी एवं जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए. मलिक से इस तरह के उत्पादों को प्रोत्साहन दिए जाने तथा बाजार में उपलब्ध कराने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के उत्पादों को बढ़ावा मिलने से स्वरोजगार के नवीन अवसर विकसित होंगे।

मुख्यमंत्री ने आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध कराए गए के.यान कम्यूनिटी कम्प्यूटर व प्रोजेक्टर का भी शुभारम्भ किया। यह कम्यूनिटी कम्प्यूटर आई.आई.टी. मुम्बई के विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है। इस कम्प्यूटर के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को स्मार्ट एज्यूकेशन दी जाएगी।

श्रीमती राजे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दिखाई जाने वाली शिक्षाप्रद फिल्मों का भी अवलोकन किया। उन्होंने पूरी तल्लीनता के साथ फिल्म देखी और कहा कि इस तरह की शिक्षा से ही बच्चों का बेहतर मानसिक विकास होगा।

उन्होंने कहा कि बच्चे श्रव्य-दृश्य माध्यमों से जल्दी सीखते हैं। प्रोजेक्टर व स्मार्ट एज्यूकेशन को प्रशिक्षण में भी उपयोग में लिया जाना चाहिए। उन्होंने आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र पर दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराई गई साईकिलों एवं अन्य उपकरणों का भी अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि ऐसे लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक श्री भागीरथ चौधरी, सुरेश रावत, श्री अरविन्द यादव, प्रो. बी.पी. सारस्वत,      श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री सम्पत साखंला एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

—-

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply