• September 26, 2018

आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत दिलाएगी सफलता : धर्मपाल धनखड़, उप महानिरीक्षक (आईटीबीपी)

आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत दिलाएगी सफलता :  धर्मपाल धनखड़,  उप महानिरीक्षक (आईटीबीपी)

# मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी
# विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए तीन बातों – दूर-दृष्टिता, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत को ध्यान में रखना जरूरी
# सफलता के लिए कोई शॉटकट नहीं है, कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी
# कड़ी मेहनत और अनुशासन से ही विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता ।

झज्जर : जिले की सीमा से सटे वीरों की देवभूमि कहने जाने वाले धारौली गांव की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति की ओर से युद्धवीर सिंह लांबा धारौली की बेटी चेतना लांबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में कैरियर मार्गदर्शन और काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान धर्मपाल धनखड़, उप महानिरीक्षक, सेवानिवृत्त, भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कैरियर मार्गदर्शन और काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को करियर संबंधित जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री धर्मपाल धनखड़, DIG, सेवानिवृत्त, आईटीबीपी ने इस अवसर पर कहा है कि बेटियां वरदान हैं, यदि इन्हें उचित अवसर और प्रोत्साहन मिले तो न सिर्फ बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं बल्कि समाज के निर्माण में अपने अभूतपूर्व योगदान से एक मिसाल कायम कर सकती हैं। बेटी भार नहीं, बल्कि हमारे समाज का सशक्त आधार हैं, समाज के उत्थान और समृद्धि का आधार बेटियां बनती जा रही हैं।

डॉ. राजेंद्र कादियान जी, मुख्याध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । डॉ. राजेंद्र कादियान जी, मुख्याध्यापक ने इस अवसर पर कहा है कि कि कड़ी मेहनत के बलबूते ही जीवन में सफलता अर्जित की जा सकती है। बाद में बेटी चेतना लांबा धारौली के जन्मदिन पर पेड़ लगाया गया। डॉ. राजेंद्र कादियान जी, मुख्याध्यापक ने वृक्षों से हमें प्राणदायिनी वायु प्राप्त होती है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

बेटी चेतना लांबा धारौली के जन्मदिन पर हरियाणा पुलिस में कार्यरत पुष्प लांबा धारौली द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली के 80 छात्रों को एक – एक पेन और एक – एक नोटबुक दी गई ।

अब तक 10 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा , अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने कहा कि बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है। बेटियां समाज का गौरव हैं और हमें बेटियों को शिक्षित करते समाज का गौरवमय बनाना है।

संपर्क
युद्धवीर सिंह लांबा
“अध्यक्ष”
माँ मातृभूमि सेवा समिति
बीपीओ – धरौली
मो०- 9466676211

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply