आत्मनिर्भरता महिला सशक्तिकरण के लिए नितान्त जरूरी

आत्मनिर्भरता  महिला सशक्तिकरण के लिए नितान्त जरूरी

जयपुर—————–बालिकाओं को उनके लायक एवं मौलिक रुचि के अनुकूल किसी न किसी हुनर से जोड़कर आत्मनिर्भरता प्रदान करना महिला सशक्तिकरण के लिए नितान्त जरूरी है और इस प्रकार के प्रयास जहां कहीं होंगे, राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके लिए धन की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

????????????????????????????????????
मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव और उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

यह बात राजस्थान के श्रम कौशल, नियोजन उद्यमिता, कारखाना एवं बायलर्स निरीक्षण विभागीय मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव और उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द जिला मुख्यालय पर भिक्षु निलयम मेंं चल रहे आठ दिवसीय ‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बालिका उत्थान शिविर’ में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कही।

इस शिविर में राजसमन्द और आस-पास के इलाकोंं की 1200 से अधिक बालिकाएं और महिलाएं विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण पाकर अपना हुनर सँवारने में जुटी हुई हैं।

श्रम मंत्री ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पीके जैन, समाजसेवी श्री भंवरलाल शर्मा, नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

पीएम-सीएम के करेंविज़न ककार करें
श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का विजन है कि सरकार चाहती है कि हर हाथ में हुनर हो और हर इंसान आत्मनिर्भर बने। सामाजिक नवनिर्माण की इन गतिविधियों को हरसंभव सम्बल, प्रोत्साहन और तमाम प्रकार की मदद देने के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं जिनका लाभ प्राप्त कर जीवन को सँवारा जा सकता है।

योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पाएं
उन्होंने इन योजनाओें का लाभ पाने के लिए आगे आने का आह्वान उन्होंने बालिकाओं, महिलाओं तथा संस्थाओं से किया। उन्होंने महिला संरक्षण समिति कोटा के प्रयासों की सराहना की और अध्यक्ष श्रीमती संगीता माहेश्वरी से कहा कि वे बालिका व महिला उत्थान की योजना बनाकर पेश करें, उन्हें वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी।

राजसमंद में ईएसआई अस्पताल
श्रम मंत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के आग्रह पर राजसमन्द में छह शैय्याओं वाली ईएसआई डिस्पेंसरी खोले जाने की घोषणा की और कहा कि राजसमन्द जिले में उनके विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियों के लिए पूरा योगदान दिया जाएगा।

शिविर संयोजिका, महिला संरक्षण समिति कोटा की अध्यक्ष श्रीमती संगीता माहेश्वरी ने बालिका उत्थान शिविर की गतिविधियों पर जानकारी दी। समारोह का संचालन श्री महेश आचार्य व आभार प्रदर्शन भारत विकास परिषद राजसमन्द के मंत्री श्री ओमप्रकाश मंत्री ने किया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply