आतंकवादी हमले में डीएसपी और नीजी सुरक्षा गार्ड बुरी तरह घायल :- हिज्बुल मुजाहिदीन

आतंकवादी हमले में   डीएसपी  और  नीजी सुरक्षा गार्ड  बुरी तरह घायल :- हिज्बुल मुजाहिदीन

(ग्रेटर कश्मीर)-   बीजबहेरा आतंकवादी हमला :    दक्षिणी कश्मीर शहर में आतंकवादी हमला से  डीएसपी और  उनके  नीजी सुरक्षा गार्ड बुरी घायल हो गये।  यह हमला शहर के व्यस्त गोरीवन मार्किट  में 12:45 बजे  उस वक्त हुआ जब डीएसपी अपने पुलिस बल के साथ होजरी के दूकान में खरीदारी कर रहे थे।  पुलिस ने भी जबावी कार्यवाई की मगर आतंकवादी भागने में सफल हो गया। 1

बिजबेहरा के सब डिवीज़नल  पुलिस अधिकारी  इरशाद अहमद राठर   के नेतृत्ववाले  पुलिस बल पर  गोरीवन मार्किट में  दो बन्दुकधारी ने  हमला किया।   समय रह्ते हुए बीजबहारा उप जिला अस्पताल के अनुसार सुरक्षा गार्ड स्पेशल पुलिस ऑफिसर तनवीर अहमद  तथा  इरशाद को तीन गोलियां  लगी थी जिसे निकाल लिया गया लेकिन हालात नाजुक है ।  भय से दूकानदार दूकान बंद कर सुरक्षित स्थान पर चले गये ।  आतंकवादी की खोज जारी है।
डॉक्टर के अनुसार  डीएसपी को एक छाती , पेट और टांग में  गोलियां गली थी उसे 92 आर्मी कैम्प अस्पताल में भेज दिया गया है और हालत नाजुक है। एसपीओ तनवीर को भी टांग में गोलियां लगी है उनका भी इलाज आर्मी बेस केम्प  चल रहा है।
डीजीपी के० राजेंद्र कुमार , आईजीपी (कश्मीर जॉन ) एसजेम गिलानी , डीआईजी (दक्षिण कश्मीर ) नीतीश कुमार और एसएसपी (श्रीनगर) अमित कुमार 92 बेस आर्मी अस्पताल बादामी बाग़ पहुँच कर  इरसाद अहमद राठर की स्थिति का जायजा लिया।
इस हमले का जबावदेही लेते हुए हिज्बुल मुजाहिदीन के बुरहान -उ -दिन ने   सीएनएस समाचार एजेंसी को बताया है की ” हम उन सभी पुलिस बल को , जो भारतीय बल को, कश्मीर की स्वतन्त्रता के लिए लड़ने वाले आतंकवादियों के विरुद्ध सहायता करते है,  को चेतावनी देता हूं की वे अपने रास्ता को सुधारे अन्यथा भविष्य में ऐसे ही हमलों का सामना करना पड़ेगा।
(हिंदी अनुवाद)

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply